गाजियाबाद : ’उजाले ग़ज़ल के’ पुस्तक का लोकार्पण समारोह आयोजित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 26 फ़रवरी 2024

गाजियाबाद : ’उजाले ग़ज़ल के’ पुस्तक का लोकार्पण समारोह आयोजित

  • डेढ़ दर्जन ग़ज़लकारों का हुआ सम्मान, ग़ज़लकारों ने ग़ज़ल पाठ कर खूब समां बांधा

Book-inaugration-ghaziabad
गाजियाबाद। देवप्रभा प्रकाशन गाजियाबाद द्वारा प्रकाशित साझा ग़ज़ल संग्रह ‘उजाले ग़ज़ल के’ का लोकार्पण-सम्मान समारोह व ग़ज़ल गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डेढ़ दर्जन ग़ज़लकारों ने अपनी ग़ज़लों का मनमोहक पाठ कर खूब समां बांधा। सभी को देवप्रभा प्रकाशन की ओर से अंगवस्त्र, मोतियों की माला एवं सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. रमा सिंह ने की। मुख्य अतिथि के रूप में मशहूर शायर गोविन्द गुलशन ने शिरकत की। जबकि मशहूर शायर मासूम गाजियाबादी, डॉ. राकेश सक्सेना एटा, डॉ. सुरेश लखनऊ एवं ट्रू मीडिया न्यूज चैनल के सम्पादक ओम प्रकाश प्रजापति विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम शालीमार गार्डन स्थित ट्रू मीडिया न्यूज चैनल के स्टूडियो में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का कुशल संचालन मशहूर उद्घोषक एवं ग़ज़लकार सुरेन्द्र शर्मा ने किया। देवप्रभा प्रकाशन के प्रकाशक, कवि एवं पत्रकार डॉ. चेतन आनंद और देवप्रभा परिवार ने कार्यक्रम का खूबसूरत संयोजन किया। इस अवसर पर जिन ग़ज़लकारों का सम्मान किया गया, उनमें सोनिया अक्स सोनम पानीपत, डॉ. राकेश सक्सेना एटा, अलका शर्मा नोएडा, प्रवीण शर्मा दुष्यंत अलीगढ़, पूनम सागर ग़ाज़ियाबाद, अशोक श्रीवास्तव प्रयागराज, डॉ. तारा गुप्ता, डॉ. तूलिका सेठ, कल्पना कौशिक, ज्योति राठौर, राजीव सिंघल, डॉ. श्वेता त्यागी, डॉ. सुधीर त्यागी, डॉ. ज्योति उपाध्याय, ममता लड़ीवाल, मयंक राजेश, अजीत श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव राज, उषा श्रीवास्तव, शोभा सचान, जगदीश मीणा, निवेदिता शर्मा, भूदेव सिंह, मंजुला रॉय आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: