पटना : अंतरिम बजट में आधे-अधूरे सच, तिकड़म और विकृतियों पर किए गए बड़े-बड़े दावे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2024

पटना : अंतरिम बजट में आधे-अधूरे सच, तिकड़म और विकृतियों पर किए गए बड़े-बड़े दावे

cpi-ml-kunal
पटना, 1 फरवरी, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि इस चुनावी वर्ष में पेश अंतरिम बजट 2024 डाटा के चयनात्मक उपयोग, आधे-अधूरे सच और विकृतियों के जरिए भाजपा सरकार के पिछले दस वर्षों के प्रदर्शन की शेखी बघारने वाला एक प्रचार है. बजट के संशोधित अनुमानों के आंकड़ों से पता चलता है कि सरकार अपने कई प्रमुख कार्यक्रमों के लिए वास्तविक व्यय करने में सक्षम नहीं रही है. बहुचर्चित पीएम आवास योजना के लिए 2023-24 में वास्तविक संशोधित अनुमानित राशि 54,103 करोड़ रुपये है, जबकि बजट 2023 में इसका अनुमान 79,590 करोड़ रुपये था. उसी प्रकार स्वच्छ भारत मिशन के लिए संशोधित राशि 2,550 करोड़ रुपये है. बजट 2023 में इसका अनुमान 5,000 करोड़ रुपये था. पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए संशोधित राशि 2100 करोड़ रुपये है. बजट 2023 में इसका अनुमान 4,000 करोड़ रुपये का था. किसानों की आय दुगुनी करने, स्कील डेवलपमेंट मिशन आदि योजनाओं का भी यही हाल है.


बड़े कॉरपोरेट्स और अति-अमीरों पर कर बढ़ाने से इनकार के कारण उच्च राजकोषीय घाटा हुआ है. संशोधित अनुमान में यह सकल घरेलू उत्पाद का 5.8 प्रतिशत आंका गया है. दस वर्षों में ऋण-जीडीपी अनुपात खराब होकर जीडीपी के 67 प्रतिशत से 82 प्रतिशत हो गया है. कुल खर्च के 44.90 लाख करोड़ रुपये के कुल संशोधित अनुमान में से 10.55 लाख करोड़ रुपये का उपयोग केवल ब्याज भुगतान की सेवा में किया जाता है. जबकि देश के निन्म आय वर्ग के लोगों की आर्थिक स्थिति पिछले एक साल के दौरान काफी हद तक खराब हो गई है. हाल ही में, बिहार की जाति जनगणना ने गरीबी के वास्तविक पैमाने का संकेत दिया था. जहां 34 प्रतिशत से अधिक परिवार महज 6 हजार रु. प्रति माह पर जीते हैं. यदि 10 हजार रु. प्रति माह प्रति परिवार का आंकड़ा लगाया जाए तो राज्य की दो तिहाई आबादी गरीबी रेखा के नीचे है. यही कमोबेश स्थिति पूरे देश की है. देश की आम जनता की स्थिति लगातार संकटग्रस्त होती जा रही है. मोदी-शाह शासन की मनगढ़ंत धारणाओं, अमीरों द्वारा बहुप्रचारित अच्छे दिन और अमृत काल के नाम पर आर्थिक विकास के झूठे दावों का आने वाले लोकसभा चुनाव में वही हश्र होना निश्चित है जो अटल-आडवाणी युग में ’इंडिया शाइनिंग’ का हुआ था.

कोई टिप्पणी नहीं: