बेनीपट्टी /मधुबनी, 19 फरवरी, भाकपा-माले, प्रखंड कमिटी, बेनीपट्टी की बैठक शहीद भवन में प्रखंड माले सचिव श्याम पंडित की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के जिला सचिव सह राज्य कमिटी सदस्य ध्रुब नारायण कर्ण ने कहा कि मोदी शासन के दस साल में जनता बदहाल और अडानी, अंबानी जैसे पूंजिपति व अमीत मालोमाल हुए है. हजारों देशभक्तों के कुर्बानी से हासिल देश की आजादी, संबिधान और लोकतंत्र का गला घोट रही है, मंहगाई, बेरोजगारी, बास आवास के सवाल को दबाने के लिए राम व धर्म का सहारा ले रही हैं. इलेक्ट्रल बोण्ड घोटाला करके देश को लूटने का काम किया है. जनता के आवाज को दबाने के लिए सरकारी सरकारी मशीनरियों का दुरुपयोग कर रही है.आंदोलन कारी किसानों पर गोली चलाये जा रहे है. नियोजित शिक्षकों के आंदोलन पर लाठीयां बरसायी जा रही है. अब इस तानाशाही मोदी राज को बदल करके ही जनता का अधिकार मील सकता है." मुख में राम -बगल में छूरी," बाली मोदी सरकार को पलटने के लिए जनता आगे आ रही हैं. इसलिए पार्टी ने नारा दिया है. "बिहार जागाओ -तानाशाह हराओ " बैठक की अध्यक्षता करते हुए माले प्रखंड सचिव श्याम पंडित ने कहा कि भाकपा-माले के दबाब में महागठबंधन की सरकार ने सभी भूमिहीनों को 5 डिसमिल बास भूमि और पक्का मकान की योजना नये सिरे से लाई. बसेरा अभियान -2 पर काम शुरू था. भाजपा के आने के बाद भूमिहीन गरीबों के इस योजना को लागू कराने के लिए पार्टी और जनता को बड़े आंदोलन के लिए आगे बढ़ना होगा. क्योकि सामंती -साम्र्पदायिक भाजपा, इसे लागू नहीं होने देना चाहती है। बैठक को श्रवण राम,राम बिनय पासवान, पलटू चौपाल, असर्फी सदाय,धरम दास पासवान, मुहम्मद लुकमान, राजेंद्र पासवान वगैरह ने संबोधित किया.
सोमवार, 19 फ़रवरी 2024
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : बसेरा अभियान -2 लागू करवाये सरकार, नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन : श्याम पंडित
मधुबनी : बसेरा अभियान -2 लागू करवाये सरकार, नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन : श्याम पंडित
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें