मधुबनी : साहरघाट का पहला डिजिटल क्लास टारगेट योर गोल कैंपस का भव्य उद्घाटन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024

मधुबनी : साहरघाट का पहला डिजिटल क्लास टारगेट योर गोल कैंपस का भव्य उद्घाटन

Digital-class-saharghat
मधवापुर/मधुबनी, बुधवार को मधुबनी जिले के मधवापुर प्रखण्ड के पुराना गंगौर रोड साहरघाट में टारगेट योर गोल कैंपस नामक शिक्षण संस्थान का उद्घाटन किया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि साहरघाट थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक गंगा प्रसाद यादव, सीए नीतीश कुमार, शिक्षक विनोद कुमार, मनोज कुमार और मुखिया डॉ. प्रेम कुमार मंडल, बाजार दुर्गा मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित सुबोध मिश्र और युवा समाजसेवी उमा शंकर नायक समेत अन्य शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम अतिथियों का पाग दुपट्टा से सम्मानित कर किया गया। जहां नंदनी कुमारी, सोनी कुमारी, रागनी कुमारी, कुसुम कुमारी और काजल कुमारी ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत भी गाए। इसके बाद दीप प्रज्ज्वलित के साथ ही फीता काटकर विधिवत संस्थान का उद्घाटन किया गया। जहां कार्यक्रम की संचालन सुरेश कुमार और अध्यक्षता टारगेट योर गोल कैंपस के डायरेक्ट सुरेश सिंह ने की।


इस अवसर पर थानाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा की कड़ी मेहनत और अपने लक्ष्य के प्रति अग्रसर रहने से बड़े से बड़े सफलता हासिल किया जा सकता है। वही अन्य अतिथियों ने कहा कि यह बॉर्डर इलाका है। जहां गरीबी के कारण बहुत लोग शिक्षा से वंचित है। खास कर यहां के बच्चों को सरकारी परीक्षाओं की तैयारी के लिए दूसरे शहर जाना पड़ता था। लेकिन अब यहां डिजिटल क्लास खुल जाने से बच्चे घर से भी पढ़ाई कर सकते है, जो शिक्षा जगत में महत्पूर्ण कदम है। सभी अतिथियों ने डायरेक्टर  के प्रति आभार प्रकट करते हुए छात्र छात्राओं को शिक्षा संबंधी कई मूल मंत्र दिए। वही इस शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि इस इलाके का यह पहला डिजिटल क्लास है। जहां से बच्चे सभी कंप्टीशन परीक्षाएं की तैयारी कर सकते है। इस संस्थान से नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, सिमुतुल्ला, एसएससी,बैंकिंग, रेलवे, पुलिस आर्मी, एयरफोर्स, नेवी, बीपीएससी समेत विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। इस कैंपस में ग्राफिक्स सिस्टम से अध्यापन की व्यवस्था, डिजिटल क्लास रूम, टॉपिक वाइज पढ़ाई की व्यवस्था, नियमित टेस्ट की सुविधा, कमजोर छात्र छात्राओं के लिए अलग से व्यवस्था, इंग्लिश स्पोकन की व्यवस्था, लाइब्रेरी और होस्टलकी समुचित व्यवस्था, बोर्ड परीक्षा के लिए अलग से तैयारी की व्यवस्था, सभी विषयों के लिए योग्य शिक्षकों की व्यवस्था है। साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को निशुल्क शिक्षा देने की बात कही गई।

कोई टिप्पणी नहीं: