सीहोर। शहर के बड़ा बाजार स्थित 200 साल से आस्था और विश्वास का केन्द्र बने प्रकट हनुमान मंदिर में पिछले एक साल से प्रत्येक मंगलवार को रामधुन का आयोजन किया जाता है। छावनी निवासी डॉ. कैलाश अग्रवाल की प्रेरणा से मंदिर में हर मंगलवार को आरती के पश्चात रामधुन का आयोजन किया जाता है और उसके पश्चात प्रसादी का वितरण होता है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बड़ा बाजार निवासी पंडित चंदु शर्मा ने बताया कि करीब 200 साल प्राचीन मंदिर छावनी सहित आस-पास के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केन्द्र है। हर मंगलवार को आरती और प्रसादी के साथ 15 मिनिट तक रामधुन का आयोजन किया जाता है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते है। इसके अलावा हनुमान जयंती सहित अन्य पर्व पर भंडारे के साथ महाप्रसादी का वितरण किया जाता है। मंगलवार को वरिष्ठ समाजसेवी हरीश अग्रवाल, डॉ. कैलाश अग्रवाल, राजेन्द्र गुप्ता, अजय व्यास, राजेश अग्रवाल, मनोज दीक्षित, विष्णु भरत्या, पवन वियाणी, विनोद अग्रवाल, अंबर जैन, अतुल जैन, अजय सोनी, संजय सोनी, सुरेश शर्मा, गोपाल सोनी, आशीष गुप्ता, हरी ओम मालवीय, राजेन्द्र शर्मा बब्बल गुरु आदि शामिल थे।
मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024
सीहोर : 200 साल पहले स्वयं प्रकट हुए थे हनुमान, हर मंगलवार को होती रामधुन
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें