पटना : परिवीक्षाधीन आई.ए.एस. अधिकारियों ने आईसीएआर का दौरा किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 1 फ़रवरी 2024

पटना : परिवीक्षाधीन आई.ए.एस. अधिकारियों ने आईसीएआर का दौरा किया

Icar-patna
पटना, वर्ष 2023 बैच के परिवीक्षाधीन 08 आई.ए.एस. अधिकारियों ने भारत दर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना का दौरा किया | इस दौरान उन्होंने संस्थान की विभिन्न अनुसंधान गतिविधियों, जैसे पोषण वाटिका, समेकित कृषि प्रणाली मॉडल, रेन आउट शेल्टर, पशुधन एवं मात्स्यिकी इकाई का भ्रमण किया | संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ. आशुतोष उपाध्याय की अध्यक्षता में संवाद सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें परिवीक्षाधीन आई.ए.एस. अधिकारीगण, संस्थान के सभी प्रभागाध्यक्ष एवं प्रधान वैज्ञानिक उपस्थित थे | डॉ. उपाध्याय ने संस्थान मुख्यालय एवं इसके केन्द्रों की गतिविधियों की प्रस्तुति दी | संवाद के दौरान जैविक खेती, प्रोद्योगिकी विकास, ग्राफ्टिंग तकनीक, सूचना तकनीक, मौसम पूर्वानुमान, पशुधन एवं मात्स्यिकी, प्रसार एवं प्रशिक्षण, जेम (GeM), ई-ऑफिस फ़ाइल प्रणाली आदि विभिन्न विषयों में चर्चा हुई | कार्यक्रम में परिवीक्षाधीन आई.ए.एस. अधिकारी श्री आदित्य पाण्डेय ने समेकित कृषि प्रणाली मॉडल के बारे में अपने विचार रखे | विदित हो कि इस कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास के मार्गदर्शन में किया गया | कार्यक्रम के संचालन में डॉ. मनीषा टम्टा, वैज्ञानिक, श्री संजय राजपूत, तकनीकी अधिकारी तथा श्री उमेश कुमार मिश्र, हिंदी अनुवादक का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा |

कोई टिप्पणी नहीं: