सीहोर : ढोल-ढमाकों के साथ निकले नपा अमले ने बकायादारों की संपत्तियों की कुर्की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 12 फ़रवरी 2024

सीहोर : ढोल-ढमाकों के साथ निकले नपा अमले ने बकायादारों की संपत्तियों की कुर्की

  • बकाया टैक्स को लेकर नगर पालिका हुई सख्त, टैक्स जमा नहीं करने वालों की संपत्ति की होगी कुर्की, कटेगा नल कनेक्शन, दो बकायादारों के घर पर जड़े ताले

Koorki-jabti-sehore
सीहोर। शहर में जल, संपत्ति कर (टैक्स) और दुकान किराया की बकाया राशि वसूलने नगर पालिका के तेवर सख्त हो गए हैं। नपा की तरफ से बड़े बकायादारों को नोटिस जारी किए थे तो वही छोटे बकायादारों को जल्द बकाया राशि जमा कराने चेतावनी दी जा रही है। यदि जल्द ही बकाया राशि जमा नहीं कराई तो नपा कार्रवाई शुरू करेगी। इसमें बड़े बकायादारों पर कुर्की और दुकानों में ताले जड़े जाएंगे। सोमवार को नगर पालिका अमले ने दो बकायादारों के घर पर ताले जड़े है। नगर पालिका के राजस्व अमले का कहना है कि जलकर के करीब चार करोड़ और संपत्तिकर की करीब 12 करोड़ से अधिक राशि वसूलने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को शहर के चाणक्यपुरी और राजा बाग सहित अन्य स्थानों पर अमले ने कार्रवाई की थी, इसमें अमले के द्वारा ढोल-बाजे के साथ मुनादी की जा रही है। नगर पालिका से प्राप्त जानकारी अनुसार सोशल मीडिया और शहर में सूचना का अनाउंसमेंट करवाकर लोगों को सूचना दी जा रही है। शहर के संपत्ति कर, जलकर उपभोक्ता और निकाय स्वामित्व के दुकानदार अपने बकाया करों की राशि का भुगतान जल्द से जल्द करे अन्यथा कि स्थिति में नगर पालिका के ओर से संपत्ति कुर्की के साथ नल कनेक्शन काटा जाएगा। साथ ही दुकानों पर ताला लगाने की कार्रवाई भी की जाएगी।


शहर में सुविधा देने के एवज में नगर पालिका जनता से निर्धारित टैक्स वसूलती है। टैक्स की बकाया राशि कुछ साल पहले तक हजारों में हुआ करती थी। जिसके समय पर जमा नहीं होने से लाख पार कर करोड़ में पहुंच गई है। नपा अधिकारियों की माने तो वर्तमान में संपत्ति, जलकर, दुकान किराया को मिलाकर करीब 16 करोड़ से अधिक रुपए का बकाया है। जिसे वसूलने नपा की तरफ से हर प्रयास किए, लेकिन ज्यादा कोई सफलता नहीं मिली है। बकायादारों को नपा की तरफ से बिल जारी किए जा रहे हैं। बकायादारों ने निर्धारित तारीख तक राशि जमा नहीं कराई तो कार्रवाई की जाएगी। नपा अधिकारियों के अनुसार बकायादारों के सामानों की कुर्की कर राशि वसूल की जाएगी, वही दुकानों में ताले जड़े जाएंगे। बकायादरों को चेतावनी दी गई है। नपा जलकर वालों के नल कनेक्शन भी काटेगी, जिससे उनके पानी की समस्या खड़ी हो सकती है। प्रत्येक व्यक्ति को टैक्स की राशि समय पर जमा कराना जरूरी है। जो टैक्स की राशि वह जमा कराते हैं, उसी से नगर पालिका सीसी रोड, नाली निर्माण, सौंदर्यीकरण सहित अन्य विकास कार्य कराती है। टैक्स जमा नहीं किया तो विकास कार्य प्रभावित होंगे, जिसका खामियाजा लोगों को ही परेशानी के रूप में भुगतना पड़ेगा। इसलिए जनता को नियमित टैक्स समय पर जमा करना चाहिए। इसके दो फायदे भी होंगे। पहला ज्यादा राशि का भार नहीं बढ़ेगा, वही दूसरा नपा अधिकारी, कर्मचारियों को बकाया राशि वसूलने ज्यादा मशक्कत नहीं करना पड़ेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: