सीहोर : भगवान नागेश्वर महादेव मंदिर की बावड़ी का होगा जीर्णोद्धार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 29 फ़रवरी 2024

सीहोर : भगवान नागेश्वर महादेव मंदिर की बावड़ी का होगा जीर्णोद्धार

Nageshwar-mahadev-sehore
सीहोर। शहर के वार्ड क्रमांक नौ के अंतर्गत आने वाले नागेश्वर महादेव मंदिर की क्षतिग्रस्त बावड़ी का जीर्णोंद्धार कार्य का गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष वार्ड के पार्षद सीताराम यादव, मंदिर समिति के अजय तिवारी सहित अन्य बड़ी संख्या में पार्षदों और क्षेत्रवासियों के साथ पूर्ण विधि-विधान से भूमि पूजन किया गया था। इस संबंध में जानकारी देते हुए मंदिर समिति की ओर से श्री तिवारी ने बताया कि ीागवान नागेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्रवासियों की आस्था का केन्द्र है। गत दो वर्ष पूर्व ही मंदिर का पूर्ण आस्था और उत्साह के साथ प्राण-प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन किया गया था। इसके बाद बावड़ी के जीर्णोंद्धार के साथ ही इसके सौंदर्यीकरण के लिए कहा गया था, अब करीब नौ लाख 70 हजार की राशि से इसका कायाकल्प हो जाएगा। इसका भूमि पूजन यहां पर उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर ने स्थानीय लोगों से कराया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शहर की जनसंख्या में वृद्धि हो रही है। जल को बचाने के लिए जल साक्षरता भी जरूरी है जल संरक्षण के साथ जल सुरक्षा भी आवश्यक है। इस तरह के शहर में कुए और बावड़ी है। इनका जीर्णोंद्धार कर हम पानी की समस्या से क्षेत्रवासियों को निजात दिला सकते है। श्री तिवारी ने कहा कि कभी बावड़ी से लोग पेयजल भरते हैं, लेकिन बावड़ी का छत क्षतिग्रस्त होने से कारण बावड़ी का अस्तिव खतरे में था। लोगों को भी पानी भरने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसी के चलते वह लगातार वार्ड पार्षद से बावड़ी की मरम्मत की मांग कर रहे थे, आज क्षेत्रवासियों में खुशी है और भूमि पूजन के बाद जीर्णोद्धार का कार्य भी हो सकेगा। भूमि पूजन के मौके पर पार्षद अजय पाल, नरेन्द्र राजपूत आदि शामिल थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: