- किसानों के साथ खड़ी है सरकार, सर्वे कराकर देंगे सहायता : विधायक सुदेश राय
सीहोर। सीहोर विधानसभा क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से कई जगह पर फसलें आड़ी हो गई हैं। फसलों का जायजा लेने के लिए बुधवार को विधायक सुदेश राय खेतों में पहुंचे। इस दौरान विधायक सुदेश राय ने कई गांवों के दर्जनों किसानों खेती प्रभावित फसलें देखीं। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है। चना और गेहूं की फसल बिछ गई है। किसानों ने मुआवजे की मांग की है। विधायक सुदेश राय ने पीडि़त किसानों से कहा कि सरकार आपके साथ खड़ी है। उन्होंने प्रशासन को बेमौसम तेज हवाओं साथ बारिश व ओलों से प्रभावित हुई फसलों का सर्वे करने के आदेश दिए है। जिन किसानों का इस प्राकृतिक मार से नुकसान हुआ है उन्हें सर्वे कराकर सहायता दी जाएगी। विधायक श्री राय बुधवार को एक दर्जन से अधिक गांवों के किसानों के खेतों में पहुंचकर प्रभावित फसलों को निरीक्षण किया। श्यामपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई है। जिसमें रबी सीजन की फसलों को आड़ा कर दिया है। किसानों को कल तक अपनी लहलहाती फसल देखकर सुकून मिल रहा था और कुछ ही दिनों में फसलों की कटाई शुरू होनी थी, लेकिन बेमौसम बारिश और ओला वृष्टि ने फसलों की तहस-नहस कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें