मधुबनी : साहरघाट पुलिस ने पेश की मानवता की मिशाल, घायल को पहुंचाया अस्पताल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 14 फ़रवरी 2024

मधुबनी : साहरघाट पुलिस ने पेश की मानवता की मिशाल, घायल को पहुंचाया अस्पताल

Saharghat-police-madhubani
मधवापुर/मधुबनी, मंगलवार की देर शाम मधुबनी जिले के मधवापुर प्रखंड मे साहरघाट-दरभंगा एसएच-75 सड़क के उत्तरा और बैंगरा के बीच चिमनी ईंट भट्टा के पास सड़क पर एक बाइक दुर्घटना हो गई, जिसकी सूचना किसी ने थानाध्यक्ष अरविंद कुमार को दिया। मिली जानकारी के अनुसार दो बाइक के आमने सामने के टक्कर में दो युवक घायल हो गया, जिसमे एक युवक बुरी तरह घायल है। दूसरे को हल्की चोट लगी है। जहां आनन-फानन में एसआई हर्ष राज और एएसआई भारत यादव समेत अन्य पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों घायल को खुद से उठाकर साहरघाट के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि इससे पूर्व वहा पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी, लेकिन किसी ने घायल को अस्पताल पहुंचना उचित नहीं समझा। हालांकि साहरघाट पुलिस ने फिर से अपने फर्ज और इंसायनित का मिशाल कायम किया है। घायल युवक की पहचान खिरहर थाना क्षेत्र के बालाराही गांव निवासी शत्रुघ्न मंडल का पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई है। वही दूसरे घायल व्यक्ति की पहचान नहीं की सकी थी। दोनों घायल व्यक्ति का इलाज हॉस्पिटल में किया जा रहा है। इस संबंध में स्थानीय थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि घटना स्थल से एक नेपाली बाइक को थाना लाया गया है, जो पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। दो व्यक्ति घायल है, जिसमे एक पूरी तरह सुरक्षित है और दूसरे का इलाज अस्पताल में चल रहा है। बुरी तरह घायल एक युवक की पहचान नहीं की जा सकी है। जांच की जा रही है, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: