- प्रत्येक विधानसभा अंतर्गत अवैध नकदी के आदान-प्रदान, शराब के वितरण एवं संदेहास्पद वस्तुओं पर रखी जायेगी विशेष निगरानी
मधुबनी : आगामी लोक सभा निर्वाचन-2024 के अवसर पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अवैध नकदी के लेनदेन, अंतरण, वितरण, शराब का वितरण एवं अन्य कोई संदेहास्पद वस्तुएं, जिससे मतदाताओं को प्रभावित करने की संभावना हो ,उसपर निगरानी रखने/पता लगाने एवं पकड़ने हेतु प्रत्येक विधानसभा में कम-से-कम तीन उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है। उक्त टीम के साथ एक दंडाधिकारी, एक पुलिस पदाधिकारी, 1-4 सशस्त्र बल एवं एक वीडियोग्राफर की भी प्रतिनियुक्ति किया जाना है। इसके साथ ही सभी प्रकार की शिकायत यथा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं उसके समरूप शिकायत की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने, सभी प्रकार की शिकायत यथा धमकी देना, मतदाताओं को प्रभावित करना, असामाजिक तत्वों की अवांछित गतिविधि, अस्त्र-शस्त्र की जमाखोरी, मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी का वितरण आदि जानकारियों लर त्वरित कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है। सभी उड़नदस्ता दल के दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को अपने प्रभार के क्षेत्र में सतत भ्रमणशील रहकर विशेष निगरानी बरतने का निदेश दिया गया है। उड़नदस्ता की टीम जीपीएस युक्त वाहनों से भ्रमण करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें