गया : ’आगामी लोकसभा चुनाव 2024’ की तैयारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024

गया : ’आगामी लोकसभा चुनाव 2024’ की तैयारी

Election-prepration-gaya
गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में ’आगामी लोकसभा चुनाव 2024’ की तैयारी को लेकर सभी निर्वाची पदाधिकारी एव निर्वाचन कार्य से जुड़े जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिए हैं। गया जिलें कुल-मतदाताओं की संख्या-3037947 है, जिसमें पुरूष-1578310 एवं महिला- 1459582 अन्य-55 है। जिसमें गया जिलें में कुल-87073 नये मतदाता का नाम जोड़ा गया है। जिले में 3254 बूथ हैं। कार्मिक कोषांग गया द्वारा जिले के कुल 393 कार्यालयों के शाखाओं से कुल 23178 सरकारी कर्मियों का डाटा एकत्रित किया गया है। शेष और विभागों से कर्मियों का नाम प्राप्त किया जा रहा है, ताकि चुनाव के विभिन्न कार्यों में उनसे सहयोग लिया जा सके।जिला पदाधिकारी ने सभी निर्वाचि पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि इलेक्शन मोड में आकर पूरी अच्छी तरीके से कार्य करना सुनिश्चित करें, ताकि सभी तैयारियां समय पर पूर्ण होते हुए निर्वाचन का कार्य सफलता पूर्वक कराया जा सके। उन्होंने कहा कि अपने अधीनस्थ जितने भी तंत्र हैं उसे पूरा इफेक्टिव बनाएं। सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी अपने अधीनस्थ निर्माण किये गए सेल लगातार मॉनिटरिंग करे साथ ही सभी निर्वाची  पदाधिकारी प्रतिदिन एक घंटा निर्वाचन के कार्यों का समीक्षा करें। जेंडर रेशों के समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि जेंडर रेशों काफी प्रमुख मुद्दा है। गया जिला का जेंडर रेशों 925 है। उन्होंने कहा कि विधानसभा वार सभी बूथों का जेंडर रेशों निकाल कर जहां, जिला के जेंडर रेशों से भी कम है, वैसे बूथों का लिस्ट निकालकर सभी निर्वाचि पदाधिकारी व्यक्तिगत प्रयास कर उन्हें वोटर लिस्ट से जोड़ने का कार्य करें। स्वीप के संबंध में जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि 10% से कम वोटिंग वाले बूथों का लिस्ट तैयार करें और एनालिसिस करें कि किस कारण से वोटिंग प्रतिशत कम है, उन क्षेत्रों में स्पेसिफिक प्लान तैयार कर जागरूकता अभियान चलावे एव वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने का कार्य करें। वोटर अवेयरनेस अभियान चलावे। सभी भूतों पर मतदाताओं को हर बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्य करें। इसके लिये अभी से ही कार्ययोजना तैयार करे। सभी मतदान केंद्रों पर पीडब्ल्यूडी मार्किंग कराना सुनिश्चित करें। इसके अलावा 18 वर्ष आयु वर्ग वाले समूह के लिए प्रॉपर मार्किंग करवाये। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र पर आने के लिए पर्याप्त व्हीलचेयर की व्यवस्था एवं रैम्प की व्यवस्था सुनिश्चित करवाये। ईवीएम डिस्पैच के संबंध में उन्होंने सभी ईआरओ को निर्देश दिया कि कितनी संख्या में वाहन की आवश्यकता है, कितनी संख्या में कर्मी एवं पुलिस पदाधिकारी की आवश्यकता है इसका आकलन करें एवं ईवीएम हैंडलिंग अच्छे तरीके से करें, जो आवश्यक व्यवस्था करनी है उसका आकलन कर लें। जिला पदाधिकारी ने कहा कि एनवीएसपी ऐप पर ऑनलाइन शिकायत या समस्याएं जो भी व्यक्तियों को प्राप्त होता है, उससे संबंधित ईआरओ या एईआरओ उन संबंधित शिकायतकर्ता से बात कर उनकी समस्याओं को रुचि लेते हुए समाधान करवाये। प्राय एपिक से संबंध में ही शिकायत या समस्याओं को एनवीएसपी के पोर्टल पर लॉग अपलोड करते हैं। इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर विस्तार से विचार विमर्श किए गए एवं लोकसभा आम निर्वाचन के तैयारी के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में सभी 10 विधानसभा के ईआरओ एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: