मधुबनी, राष्ट्रीय जनता दल जिला इकाई मधुबनी के द्वारा पूर्व उद्योग मंत्री सह स्थानीय विधायक समीर कुमार महासेठ के आवास पर राजद संगठनात्मक जिला अध्यक्ष झंझारपुर बीरबहादुर राय के अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह विधायक समीर कुमार महासेठ,राजद प्रदेश महासचिव राम बहादुर यादव ने भाग लिया। कार्यक्रम में मधुबनी के नव मनोनित जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक रामशीष यादव एवं संगठनात्मक जिला झंझारपुर के अध्यक्ष बीर बहादुर राय को पूर्व मंत्री सह विधायक समीर कुमार महासेठ के द्वारा अंगवस्त्र व पुष्प देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा बैठक में उपस्थित पार्टी के सभी कार्यकर्ताओ एवं नेताओ को गमछा व माला पहना कर सम्मानित किया गया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह विधायक समीर कुमार महासेठ ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ही एक देश में ऐसा नेता हैँ, जो गरीब दलित पिछड़ों की आवाज बनकर लोगों की बात को रखते हैं। राष्ट्रीय जनता दल सामाजिक न्याय की पार्टी है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल को संगठित एवं मजबूत करने की आवश्यकता है, ताकि आने वाला लोकसभा चुनाव में विरोधियों को सबक सिखाया जा सके। वही बैठक को संबोधित करते हुए राजद जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक रामशीष यादव ने कहा कि राजद कार्यकर्ताओं को गांव-गांव एवं घर-घर तक जाकर संगठन को मजबूती करने पर बल दिया। इससे पूर्व युवा राजद के प्रदेश महासचिव अमरेंद्र कुमार चौरसिया के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओ ने कपिलेश्वर स्थान से राजद जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक रामशीष यादव का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए मधुबनी लेकर पहुंचे। इस मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता सुरेशचंद्र चौधरी, राजेंद्र यादव, जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय, महिला जिला अध्यक्ष रेणु यादव, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मो. जहांगीर अली, चंद्रेश्वर प्रसाद चौधरी, अरुण कुमार चौधरी, अजितनाथ यादव, संभू प्रसाद यादव, उमेश राम, जक्की अहमद पम्मू, प्रदीप प्रभाकर, आजाद गुप्ता, संजय कुमार यादव, रुदल यादव, पूर्णसंकर झा,उमेश यादव, रामश्रेष्ठ दीवाना, सीताशरण यादव, जय जयराम यादव, ललिता कुमारी, विजय कुमार वियोगी, बिट्टू यादव, मुकेश झा, पूर्व प्रमुख संतोष पासवान, ललिता देवी, सुरेश चंद्र चौधरी, सुंदरकांत मिश्र, चंद्रकिशोर मंडल, लक्ष्मणदेव मंडल, सैरुल खातून, रामवरण राम, देवेंद्र यादव, विजय यादव, रामचंद्र साह,महेश प्रसाद मंडल, धनिक लाल यादव, विमल मंडल, शिवशंकर यादव, रमण राय, मो. मनान, संजीव कुमार यादव, अरुण यादव समेत कई राजद कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
बुधवार, 7 फ़रवरी 2024
मधुबनी : राजद की हुई बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें