- बच्चों की हृदयस्पर्शी प्रस्तुतिकरण देख भावविभोर हुए अभिभावक, वार्षिकोत्सव में बच्चों ने बिखेरे प्रतिभा के रंग
उन्होंने कहा कि परिश्रम के द्वारा ही सफलता अर्जित की जा सकती है उसका कोई संक्षिप्त रास्ता नहीं। अतः परिश्रम करके जीवन में नवीन आयाम स्थापित करें। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक ’निपुण भारत मिशन’ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालय कलकलीबहरा प्रथम के समस्त बच्चों और शिक्षक व शिक्षिकाओं को बधाई देते हुए निपुण भारत मिशन के अंतर्गत कक्षा 1,2,3 हेतु निर्धारित निपुण लक्ष्य को निपुण लक्ष्य ऐप से सफलतापूर्वक अर्जित कर ’निपुण छात्र’ तथा ’निपुण विद्यालय’ होने का गौरव प्राप्त करने पर सभी को ’प्रमाण पत्र’ प्रदान कर सम्मानित किया। सामुदायिक सहभागिता तथा अभिभावक आत्मीयता का अद्भुत समागम देखकर मुक्त कंठ से समुदाय की प्रशंसा की। जिनके साझा प्रयासों द्वारा विद्यालय में नामांकित प्रत्येक छात्र-छात्रा को आईकार्ड (फोटो युक्त पहचान-पत्र) वितरित किया गया। इस अवसर पर पूर्व नगरपंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि, समाजसेवी बालकृष्ण जायसवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता अरुणोदय जौहरी, एआरपी संतोष सिंह तथा श्रवण कुमार, ग्राम प्रधान सुरेश चंद, एसएमसी अध्यक्ष शीला देवी, संगीता देवी समेत विद्यालय के शत -प्रतिशत अभिभावकों का हुजूम उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापिका वर्षारानी जायसवाल ने करते हुए वार्षिक रिपोर्ट अभिभावकों के सामने रखी। उन्होंने कहा कि विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को विश्वस्तरीय एजुकेशन देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। प्रोजेक्ट सहित अन्य उपकरण के माध्यम से उनकी पढ़ाई कराई जा रही है। यही कारण है कि तेजी से इन बच्चों में सुधार हो रहा है। बच्चे जब किसी चीज को देख एवं सुनकर पढ़ते हैं तो उसका रिजल्ट अलग ही होता है। इस मौके पर संलग्न सहायक अध्यापिका सरिता, शिक्षामित्र लक्ष्मीपुरी सिंह, अविनाश कुमार गुप्ता समेत जनेवा देवी, जगती देवी, अनारो देवी, रंजन कुमार व मुस्कान, संगीता, सुशीला सम्मिलित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें