सीहोर : सैकड़ों अतिथि शिक्षकों ने विशाल विरोध रैली निकालकर किया प्रदर्शन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 13 फ़रवरी 2024

सीहोर : सैकड़ों अतिथि शिक्षकों ने विशाल विरोध रैली निकालकर किया प्रदर्शन

  • अतिथि शिक्षकों के हित में पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणाओं को तत्काल पूरा करे मुख्यमंत्री
  • परमानेंट की तो छोडि़ऐं छह माह से हमें नहीं मिली तनख्वाह, बोले अतिथि शिक्षक

Teachers-protest-sehore
सीहोर। सैकड़ों अतिथि शिक्षकों ने विरोध रैली निकालकर जिला मुख्यालय पर कड़ा आक्रोश दर्ज कराया। अतिथि शिक्षकों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा विधानसभा चुनावों से पहले राजधानी में अतिथि शिक्षक पंचायत बुलाकर की गई अतिथि शिक्षक हितेशी घोषणाओं को पूरा करने की मांग की। अतिथि शिक्षक समन्वय समिति के द्वारा जोरदार नारेबाजीकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर सतीष राय को दिया। सरकारी स्कूलों में बच्चों को समर्पित होकर पढ़ाने वाले सैकड़ों अतिथि शिक्षक अपनी विभिन्न लंबित मांगों लेकर मंगलवार की दोपहर में शहर के बाल बिहार मैदान में एकत्रित हुए। बेनर पोस्टरों के साथ नारेबाजी करते हुए अतिथि शिक्षक लिखी केप पहनकर जिले भर के अतिथि शिक्षक बाल बिहार मैदान से मनकामेशवर महादेव मंदिर तिराहा से अटल बिहारी वाजपेय चोराहा, बड़ा बाजार, पान चौराहा, कोतवाली चोराहा, इंग्लिशपुरा रोड भोपाला नाका होते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपकर अतिथि शिक्षकों ने मध्यप्रदेश सरकार के तत्कालीन मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा 2 सितम्बर 2023 को अतिथि शिक्षक पंचायत आयोजित कर अतिथि शिक्षकों को अनेक सौगातें दिए जाने की याद वर्तमान सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को दिलाई। अतिथि शिक्षकों ने पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणानुसार किसी भी सरकारी स्कूल में कार्यरत अतिथि शिक्षक को बीच सत्र में नहीं हटाने और विपरीत परिस्थितियों में काम करने वाले अतिथि शिक्षकों को प्रतिमाह मानदेय भुगतान करने एवं हजारों अतिथि शिक्षकों को सीधी भर्तीं सहित प्रमोशन का लाभ देने और प्रदेश के समस्त अतिथि शिक्षकों का रूका हुआ बकाया विगत चार माह का मानदेय का भुगतान तत्काल प्रदान करने, कर्मचारियों की लापरवाही से अनेक कार्यरत अतिथि शिक्षकों के नाम पोर्टल पर दर्ज करने की मांग की की गई। प्रदर्शन में सैकड़ों अतिथि शिक्षक शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: