पटना, 8 फरवरी, भाकपा-माले (लिबरेशन) ने संयुक्त किसान मोर्चा और केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर 16 फरवरी को हो रही औद्योगिक/सेक्टेरियल हड़ताल व ग्रामींण भारत बंद का सक्रिय समर्थन करने की घोषणा की है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड दीपंकर भट्टाचार्य ने भारत के किसानों-मजदूरों की इस संयुक्त पहल को एतिहासिक बताते हुए इसे भारत की राजनीति में किसानों-मजदूरों के एक सशश्क्त हस्तक्षेप की संज्ञा दी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश में निर्लज्ज कारपोरेट लूट की नीतियां चलाते हुए साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति को बढ़ा रही है. जनता के हर तबके के अधिकारों, लोकतंत्र और संविधान पर फासीवादी हमले बढे हैं. ऐसे दौर में 16 फरवरी का देशव्यापी आन्दोलन देश को बुनियादी मुद्दों की तरफ लौटाने और लोकतंत्र व संविधान को बचाने की लड़ाई को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगा. कामरेड दीपंकर ने कहा कि भाकपा माले से जुड़े सभी जन संगठन 16 फरवरी के आह्वान को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत से जुटेंगे. हमारे किसान संगठन, ट्रेड यूनियन, खेत व ग्रामीण मजदूर संगठन, छात्र, युवा, महिला, सांस्कृतिक संगठन 16 फरवरी के आह्वान को सफल बनाने के लिए देश के हर राज्य में अभियान चला रहे हैं.
गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024
पटना : 16 फरवरी को औद्योगिक/सेक्टेरियल हड़ताल व ग्रामीण भारत बंद का समर्थन : दीपंकर
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें