पटना : मोदी गारंटी की जुमलेबाजी से महिलाओं का मोहभंग हो चुका है : मीना तिवारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 28 फ़रवरी 2024

पटना : मोदी गारंटी की जुमलेबाजी से महिलाओं का मोहभंग हो चुका है : मीना तिवारी

  • ‘लोकतंत्र बचाओ-संविधान बचाओ, जनविश्वास रैली’ में बड़ी संख्या में महिलाएं भाग लेंगी।

meena-tiwari-aipwa
पटना : ऐपवा 3 मार्च की जन विश्वास रैली में बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी के लिए पूरे राज्य में अभियान चला रहा है। इस अभियान की जानकारी देते हुए ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी ने बताया कि ऐपवा की  बिहार राज्य कमिटी की सदस्याएं राज्य भर में महिलाओं के बीच अभियान का नेतृत्व कर रही हैं और 3 मार्च की विश्वास रैली में भाग लेने के लिए आमंत्रित कर रही हैं। महासचिव मीना तिवारी ने कहा कि हर जिले में जहां भी महिलाओं से बात हो रही है वहां महिलाओं में मोदी सरकार की धोखाधड़ी के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा दिखा रहा है। रसोई गैस की अधिक कीमत और महंगाई की मार से महिलाएं परेशान है। उन्होंने बताया की हर जगह गरीब महिलाएं प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपनी नाराजगी जताते हुए कह रही हैं कि अब तक इतना बड़ा झूठ बोलने वाला प्रधानमंत्री नहीं हुआ ।  इस अभियान में पटना शहर में राज्य सचिव अनीता सिन्हा और नगर सचिव अनुराधा, भोजपुर में इंदु सिंह, सिवान में सोहिला गुप्ता, गया में रीता बर्नवाल, नवादा में सावित्री देवी और सुदामा देवी, पूर्वी चंपारण में शबनम खातून, मुजफ्फरपुर में रानी प्रसाद, दरभंगा में साधना शर्मा और शनिचरी देवी, बक्सर में संध्या पाल समेत राज्य के सभी जिलों में स्थानीय स्तर पर यह अभियान चल रहा है और रैली में महिलाओं की जबरदस्त भागीदारी देखने को मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: