मधुबनी : एनडीए सरकार के विश्वासमत हासिल करने पर मनाया जश्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 12 फ़रवरी 2024

मधुबनी : एनडीए सरकार के विश्वासमत हासिल करने पर मनाया जश्न

Madhubani-bjp
मधुबनी, बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय मधुबनी के सभागार में जिला अध्यक्ष शंकर  केझंकार अध्यक्षता में मनाया गया जश्न जश्न के दौरान कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाइयां देते हुए नई सरकार का स्वागत किया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शंकर जाने बताया कि बिहार से फिर एक बार जंगल राज का खत्म हुआ है इन दोनों बिहार में लूट चोरी हत्याएं बलात्कार रहस्य चिंताई का घटना बढ़ गया था जिसको यूपीए की सरकार कंट्रोल नहीं कर पा रही थी इन्हीं सब बातों को देखते हुए नीतीश कुमार ने यूपीए से अपना नाता तोड़कर एनडीए का दामन थमते हुए पुनः एक बार बिहार में सुशासन की सरकार बनाने की पहल की है जो सराहनीय है भारतीय जनता पार्टी मधुबनी के तरफ से उन्हें साधुवाद देते हुए जिला अध्यक्ष ने उनका हृदय की गहराइयों से स्वागत एवं अभिनंदन किया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के ऊपर मुख्यमंत्री के रूप में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी एवं विजय सिंह जी का भी स्वागत करते हुए उन्होंने बताया की दोनों उपमुख्यमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार फिर से विकास की पटरी पर डर की एवं नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार में वह सारे रुके हुए काम पूर्ण होंगे जो यूपीए के सरकार रहते आधार में लटकी हुई थी डबल इंजन की सरकार बिहार को एक बार फिर से मिलने पर भी जिला अध्यक्ष श्री जाने प्रदेश वासियों को साधुवाद दिया इस कार्यक्रम में मधुबनी नगर निगम के मेयर अरुण राय जिला महामंत्री प्रमोद सिंह देवेंद्र यादव जिला उपाध्यक्ष प्रभांशु कुमार झा जिला मीडिया प्रभारी मनोज कुमार मुन्ना लोकसभा विस्तारक रामचंद्र भारती नगर मंडल उपाध्यक्ष अशोक राम नगर अध्यक्ष सुबोध चौधरी आईटी सेल जिला संयोजक राजीव झा भाजपा से नागेंद्र भारद्वाज दीपक यादव आदित्य झा कैलाश सहनी अरुण प्रसाद एवं अन्य लोग शामिल हुए

कोई टिप्पणी नहीं: