मधुबनी, सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को हार्दिक बधाई देते हुए अंतरिम बजट 2024 का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह बजट विकसित भारत के युवा,गरीब गुरवा शोषित वंचित,महिला सशक्तिकरण और किसान के हित पर आधारित हैं। देश निर्माण का बजट हैं। इस बजट में आजादी के 100वे वर्ष 2047 के भारत की नीव को मजबूत करने की गारंटी हैं। देश हित में एक उत्साहवर्धक,देश के विकास को गति देने, रोजगार बढ़ाने बाला,गांव के गरीब और मजदूर किसान के कल्याण की सोच रखने बाला कदम हैं। देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए बजट में हर चीजों पर ध्यान दिया गया हैं। पिछले दस वर्षों में मोदी सरकार ने देश की आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं। आज भारत अब दुनिया की शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हैं। वही बेरोजगारी दर में भी बहुत कमी आई हैं।शिक्षा,स्वास्थ्य,ग्रामीण विकास और वाल विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान दिया गया हैं। केन्द्र सरकार मध्यम वर्ग के लिए विशेष आवास योजना के तहत गरीबों को आवास का लाभ भी मिल सकेगा। मनरेगा का बजट 60 हजार करोड़ से बढ़ा कर 86 हजार करोड़ किए जाने से ग्रामीण क्षेत्र मे रोजगार के अवसर और बढ़ेगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत दी जाने वाली लाभ से किसानों को आर्थिक मदद मिलेगी और इससे ग्रामीण किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। वही उच्च शिक्षा के लिए लोन की राशि बढ़ाई गई है, जिससे युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहूलियत होगी।
गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024
मधुबनी : विकसित भारत के युवा, गरीब, महिला और किसान के हित में बजट : डॉ. अशोक यादव
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें