सीहोर : कैंसर का इलाज अब संभव, इसे जानकर बीमार होने से बचें-डॉ. पुष्पा कन्नोजिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 3 फ़रवरी 2024

सीहोर : कैंसर का इलाज अब संभव, इसे जानकर बीमार होने से बचें-डॉ. पुष्पा कन्नोजिया

  • सिद्धपुर सेवा भारती और अटल अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क कैंसर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

Cancer-treatment-srhore
सीहोर। कैंसर नाम सुनते ही लोगों में खौफ बन जाता है। शरीर के विभिन्न हिस्सों में कैंसर हो सकता है। कई बार यह जानलेवा हो जाता है। अगर सही समय पर कैंसर की पहचान कर समय पर उसका उपचार शुरू कर दिया जाए, तो कैंसर ठीक हो जाता है। सही समय पर जांच और उपचार नहीं होने के कारण यह लाइलाज हो जाता है। उक्त विचार विश्व कैंसर दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को सिद्धपुर सेवा भारती और अटल अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क कैंसर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में सेवा भारती की ओर से डॉ. पुष्पा कन्नौजिया ने कहे। उन्होंने बताया कि देश में सर्वाइकल कैंसर के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस बीमारी से बचाव के लिए नरेन्द्र मोदी सरकार ने अब बड़ा फैसला लिया है। एक फरवरी को अंतरिम बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अहम एलान भी किया था। बता दें कि देश में सर्वाइकल कैंसर के हर साल करीब सवा लाख मामले सामने आते हैं। देश में 9-14 साल की बालिकाओं का मुफ्त टीकाकरण किया जाएगा। सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाला सेकंड मोस्ट कॉमन कैंसर माना जाता है। भारत में महिलाओं में होने वाले कैंसर में 29 फीसदी मामले सर्वाइकल कैंसर के होते हैं। ये बीमारी बहुत ही खामोशी से शरीर पर वार करती है। इसके लक्षण भी बेहद कॉमन होते हैं, इसलिए अधिकतर मामलों में महिलाओं को बीमारी का पता बहुत देर से चल पाता है। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान एक दर्जन से अधिक लोगों की जांच मुफ्त की गई और लोगों को इस विषय में जागरूक भी किया गया। इस मौके पर सेवा भारती सिद्धपुर की ओर से पदाधिकारी गण अध्यक्ष सतीश सोनी सचिव कमल ठाकुर, कमल किशोर, इंदू सिंह परमार, श्रीमती मंजू अग्रवाल, श्रीमती शालिनी, महेंद्र सिंह वर्मा उपस्थित रहे तथा कैंसर जागरूकता अभियान में अपने-अपने विचार सांझा किया। स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर आरके वर्मा जिला सीहोर कैंसर की नोडल अधिकारी डॉक्टर पुष्पा कनौजिया उपस्थित रहे अन्य चिकित्सक गण डॉक्टर अभिषेक शर्मा डॉक्टर राकेश महावर, गगन नामदेव द्वारा कैंसर पीडि़त मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा कैंसर पर अपने-अपने विचार भी रखें कैंसर जैसी बीमारी के प्रकार और इलाज की जानकारी दी स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के मुख्य अतिथि जिला सीहोर के वरिष्ठ चिकित्सा डॉक्टर वर्मा तथा जिला सीहोर के कैंसर नोडल अधिकारी डॉक्टर पुष्पा कनौजिया द्वारा कैंसर जैसी जटिल बीमारी के बारे में जानकारी और इलाज से संबंधित वैक्सीन के बारे में जानकारी दी गई।


कैंसर से जंग विजय प्राप्त करने वालों का सम्मान

उक्त स्वास्थ्य स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सीहोर के वरिष्ठ समाजसेवी सेठी जी तथा वशिष्ठ, आष्टा के पूर्व पार्षद कालू भट्ट ने भी स्वास्थ्य परीक्षण शिविर से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया तथा जागरूकता अभियान चलने पर जोर दिया इस शिविर में श्रीमती किरण सोनी, श्रीमती पवित्र अग्रवाल, चंद्र सिंह मेवाडा, जिन्होंने कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ी और जीत हासिल की सभी ने अपनी लड़ाई के अनुभव साझा किया कैंसर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का संचालन अटल अस्पताल के डायरेक्टर संदीप वर्मा द्वारा किया गया तथा उपस्थित सभी अतिथिगण का पौधे देकर आभार व्यक्त किया उक्त शिविर में अटल अस्पताल के स्टाफ श्रीमती शीला मेवाड़ा श्याम विश्वकर्मा, धर्मेंद्र विश्वकर्मा तथा अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: