सीहोर : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया श्रमदान, झाड़ू लगाकर नेहरू पार्क में की सफाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024

सीहोर : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया श्रमदान, झाड़ू लगाकर नेहरू पार्क में की सफाई

  • नगर पालिका की उदासीनता पर जताया आक्रोश, नेहरू पार्क क्या शहर में नहीं है नपा क्यों नहीं कराती है सफाई= वर्मा 

Sehore-congress
सीहोर। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा मंगलवार को नगर पालिका की भेदभाव पूर्ण सफाई व्यवस्था से आक्रोशित होकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सीहोर अध्यक्ष निशांत वर्मा के नेतृत्व में बस स्टेंड स्थित नेहरू पार्क मैं श्रमदान किया गया। जिला कांग्रेस कार्यालय के पीछे मौजूद नेहरू पार्क में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा झाड़ू लगाकर कूड़े कचरे को बाहर फेंका गया। बड़ी मात्रा में कचरे में आग लगाई गई। प्लास्टिक की पानियों खाली बोतलों सहित अन्य सामग्री को नष्ट किया गया, गाजर घास को साफ किया, कटीली झाड़ियां को काटा गया, पानी डालकर साफ सफाई की गई।


ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष निशांत वर्मा ने कहा कि ऐसा लगता है कि नेहरू पार्क सीहोर नगर पालिका की सीमा में नहीं आता है यही कारण है कि  देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल के नाम नेहरू पार्क की दुर्दशा हो रही है। नगर पालिका को जिम्मेदार ठहराते श्री वर्मा ने कहा कि स्वच्छता अभियान पूरे शहर में चलाया जाता है बावजूद उसके नेहरू पार्क में साफ सफाई नहीं कराई जाती है यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। जनहित में हमारी मांग है कि नेहरू पार्क को पहले की तरह विकसित किया जाए, सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था की जाए, पार्क में पेड़ पौधे घास लगाई जाए, रोशनी की व्यवस्था की जाए, चौकीदार तैनात किया जाए, सुरक्षा के लिए बाउंड्री वॉल बनाई जाए, मुसाफिरों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई जाएं बच्चों के झूलने के लिए झूले लगाए जाएं, पार्क सुंदरीकरण योजना में नेहरू पार्क को भी शामिल किया जाए, असामाजिक तत्वों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाए जिससे कि पार्क का लाभ नागरिकों यात्रियों को प्राप्त हो। श्रमदान अभियान के दौरान प्रीतम दयाल चौरसिया, रामायण प्रसाद शुक्ला, रामलाल, कृष्णकांत रिछारिया भगत सिंह तोमर तुलसी राठौर, पंकज शर्मा, धीरेंद्र ठाकुर, ओम सोनी, अतुल कोशल, इरफान लाला,विवेक राठौर सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: