मधुबनी : बसंत पंचमी के अवसर पर रिलीज हुआ होली अलबम 'सिनुरिया गाल के गुलाब...' - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 14 फ़रवरी 2024

मधुबनी : बसंत पंचमी के अवसर पर रिलीज हुआ होली अलबम 'सिनुरिया गाल के गुलाब...'

Maithili-holi-album-release
मधुबनी, शहर के गौशाला चौक स्थित जानकी पुस्तक केंद्र पर बसंत पंचमी के अवसर पर होली अलबम सिनुरिया गाल के गुलाब को रिलीज किया गया। इस होली अलबम को जानकी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर कल्पना झा ने शहर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में रिलीज किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जानकी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सुनील कुमार ने कहा कि होली गीतों पर आधारित इस अलबम का निर्माण मिथिला की संस्कृति को ध्यान में रखकर किया गया है। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक लोग हमारे ऑफिशियल यू ट्यूब चैनल पर विजिट कर देख सकते हैं। यह होली अलबम दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के लिए तैयार है। मालूम हो कि पटना के गोला रोड स्थित राजलक्ष्मी फार्म हाउस में मैथिली वीडियो अलबम 'सिनुरिया गाल के गुलाब' की शूटिंग हुई थी। इस वीडियो अलबम में मैथिली के प्रसिद्ध अभिनेता तुषार झा नये रंग-रूप में नजर आ रहे हैं। मैथिली कवयित्री मुन्नी मधु के गीतों पर आधारित इस वीडियो अलबम में स्वर प्रिया राज और अमर आनंद ने दिया है, जबकि संगीत आलोक झा का है। इस वीडियो अलबम के नृत्य निर्देशक माधव हैं। जबकि अभिनेत्री की भूमिका में शिंकी नजर आ रही हैं। इस वीडियो अलबम के बारे अभिनेता तुषार झा ने बताया कि इस अलबम के जरिए मैथिली की मधुर संस्कृति को जीवंत करने की कोशिश की गई है, जो दर्शकों को काफी पसंद आएगी। मालूम हो कि तुषार झा की मैथिली फिचर फिल्म 'बबितिया' इससे पहले रिलीज हो चुकी है और उनकी दूसरी मैथिली फीचर फिल्म 'विद्यापति' रिलीज होने की प्रक्रिया में है। नारी सशक्तिकरण पर आधारित फीचर फिल्म 'बबितिया' मैथिली सिने जगत में चर्चा का विषय बन चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं: