इस अवसर पर पार्टी के नेताओं ने डा0 सिंह की एवं उनके नेतृत्व में कांग्रेस की उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी एवं पार्टी में नई जान फूंकने के लिए उनका धन्यवाद किया. बधाई देनेवाले नेताओं में शामिल हैं-डा0 शकील अहमद खान, कौकब कादरी, कृपानाथ पाठक, वीणा शाही, नरेन्द्र कुमार, आकाश प्रसाद सिंह, राजेश कुमार, प्रेम चन्द्र मिश्रा, अजय कुमार सिंह, नीतू सिंह, बिजेन्द्र चौधरी, आनन्द शंकर, विश्वनाथ राम, प्रमोद कुमार सिंह, बंटी चौधरी, राजेश राठौड़, निर्मल वर्मा, मनोज कुमार सिंह, ब्रजेश प्रसाद मुनन, राजकुमार राजन, धर्मवीर शुक्ला, चन्द्रिका यादव, विनोद यादव, आलोक हर्ष, असित नाथ तिवारी, राजेश मिश्रा, ज्ञान रंजन, अवनीश कुमार सिंह, रीता सिंह, सुधा मिश्रा, डा0 विनोद शर्मा, सुमन मल्लिक, डा0 संजय यादव, शरबत जहां फातिमा, नागेन्द्र कुमार विकल, प्रभात कुमार सिंह, अमरेन्द्र कुमार सिंह, बैद्यनाथ शर्मा, सिद्धार्थ क्षत्रिय, मिरनाल अनामय, निधि पाण्डेय, मो0 कामरान, रामाशंकर पाण्डेय, सुदय शर्मा इत्यादि.
पटना. बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह मंगलवार को राज्यसभा के लिए दूसरी बार निर्विरोध चुने गये. मंगलवार को करीब 3 बजे सैकड़ों गाड़ियों के लाव-लस्कर के साथ डा0 सिंह अपने निर्वाचन का प्रमाण पत्र लेने विधान सभा पहुँचे. वहां इंडिया गठबंधन के सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल से राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने वाले मनोज झा उनका इंतजार कर रहे थे. बाद में विधान सभा गेट पर करीब 500 कार्यकर्ता व नेता ने उन्हें फूल-मालाओं से भर दिया और उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी की. डा0 अखिलेश वहां से निकलकर महावीर मंदिर दर्शन करने गए और अपनी जीत का प्रमाण पत्र महाबली हनुमान को अर्पित किया. इसके बाद वे पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम गये जहां पार्टी जनों के बीच मिठाइयां बांटी गयी. वहां इक्कठी भीड़ को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा और नीतीश कुमार की अवसरवादी राजनीति का अंत करीब है और 2024 के चुनाव में इंडिया गठबंधन सभी सीटों पर सफलता दर्ज करेगी. मालूम हो कि डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह बिहार कांग्रेस के पहले ऐसे अध्यक्ष हैं जो विधानसभा के अलावा संसद के दोनों सदनों के सदस्य रहे हों.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें