सीहोर, मध्य प्रदेश की समृद्ध संस्कृति और कला को प्रदर्शित करते हुए सीहोर की अग्रणी संस्था संगीतिका संगीत महाविद्यालय तथा चारु नृत्य भूमि कत्थक कला केंद्र के 23 कत्थक नृत्य विद्यार्थियों ने ,अपनी नृत्य गुरु श्रीमती चारु लता चौरे सहित,20फरवरी 2024को खजुराहो में आयोजित 50,वे स्वर्ण जयंती पर्व,खजुराहो महोत्सव में मध्य प्रदेश तथा उसके निकट क्षेत्रों से आए 1484 कथक नृत्यकारों ने जयपुर घराने के प्रसिद्ध कत्थक गुरु श्री राजेंद्र गंगानी जी द्वारा निर्देशित कत्थक के तकनीकी पक्ष और वसंत ऋतु के भाव पक्ष की 20 मिनिट की प्रस्तुति देते हुए गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया जी की निश्चित रूप से सीहोर की चमक को दुगुना कर गया।इस कत्थक महाकुंभ में कत्थक गुरु श्रीमति चारू लता चौरे सहित उनके शिष्य,ऐश्वर्या शर्मा,रश्मि ठाकुर,मनीषा वर्मा,आंचल चौरे,स्वस्तिका राठौर, अनाया राठौर, भावना यादव,साक्षी तिवारी,ऋतु मालवीय,अरना चौरसिया, रिदांशी चौरसिया,स्वाति राठौर,श्रेय त्यागी,प्रभात शाक्य, तनीश नौरिया,गौरीलाल,स्मिता अग्निभोज,अमृता बघेल,मोनिका चौहान,सोनिया दुबे, डॉक्टर अर्चना यादव,आरूणी रिछारिया ने प्रस्तुति दी।कार्यक्रम की भव्यता और आयोजन की सफलता की विशेषता के रूप में संस्कृति विभाग की टीम श्री संजय मिश्रा जी,श्री अभिजीत सुखदाने जी,और सुश्री शैलजा सुल्लेरे जी का हम ह्रदय से आभार प्रकट करते हैं।संगीतिका संगीत महाविद्यालय के प्रथम संस्थापक श्री वासुदेव मिश्रा जी( गुरु जी),प्राचार्य श्री विक्रम मिश्रा जी और श्री मांगीलाल ठाकुर जी के मार्गदर्शन में श्रीमती चारु लता चौरे और श्री जितेंद्र चौरे जी ने यह कार्यभार संभालते हुए सभी का बहुत बहुत आभार प्रकट किया है।
गुरुवार, 22 फ़रवरी 2024
सीहोर : कत्थक महाकुंभ एवम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें