आवश्यकतानुसार जीविका के मास्टर ट्रेनर को एवं अन्य ऑपरेटर को प्रशिक्षण देने हेतु ज़िला क्रियान्वयन इकाई ,आयुष्मान भारत , मधुबनी के ज़िला आईटी प्रबंधक को दिया गया । प्रखंडवार एवं पंचायतवार सीएससी के VLE की सूची सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/MOIC को उपलब्ध कराने की ज़िम्मेदारी सीएससी के ज़िला प्रबंधक को दिया गया है एवं VLE की उपस्थिति सभी पीडीएस पर सुनिश्चित करने का भी निदेश दिया गया । beneficiary login से संबंधी सहायक विडियो सभी के साथ साझा करने का निदेश ज़िला कार्यक्रम समन्वयन को दिया गया , ताकि स्वयं से आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया ज़्यादा से ज़्यादा लोग जान पायेंगे । प्रतिदिन कम से कम बीस हज़ार आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सभी संबंधित को आवश्यक निदेश दिया गया। आज के समन्वय बैठक में ज़िला स्तर पर उप विकास आयुक्त,मधुबनी, सिविल सर्जन मधुबनी , ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी मधुबनी, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी मधुबनी ,ज़िला कार्यक्रम प्रबंधक, ज़िला स्वास्थ्य समिति मधुबनी, ज़िला कार्यक्रम समन्वयन, ज़िला क्रियान्वयन इकाई आयुष्मान भारत मधुबनी, ज़िला परियोजना प्रबंधक जीविका, ज़िला आईटी प्रबंधक आयुष्मान भारत एवं सीएससी के ज़िला प्रबंधक तथा प्रखंड स्तर पर BISWAN के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी , MOIC, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी,BHM/BCM भी उपस्थित थे।
मधुबनी, ज़िला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आगामी 02 मार्च से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु विशेष अभियान के सफल आयोजन को लेकर देर शाम समाहरणालय स्थित एनआईसी कक्ष में समन्वय बैठक आयोजित की गयी। समन्वय बैठक में ज़िला पदाधिकारी द्वारा मधुबनी ज़िला अंतर्गत आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के कुल 3888170 लाभार्थियों को इन दोनों योजनाओं से आच्छादित करने के लिए सभी प्रखण्डों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा प्रभारी को निदेश दिया गया कि सभी जन वितरण प्रणाली केंद्र पर विशेष अभियान का आयोजन करने हेतु नजदीकी वसुधा केंद्र के VLE/ऑपरेटर को वहाँ टैग करें जो सभी राशन कार्डधारी परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनायेंगे । निदेश दिया गया कि अगर किसी VLE का USER ID आयुष्मान के पोर्टल के लिए ऐक्टिव नहीं हो पाया है तो पोर्टल/मोबाइल एप्लीकेशन में उपलब्ध beneficiary login का उपयोग कर लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करेंगे । साथ ही निदेश दिया गया कि beneficiary login का उपयोग कर लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जीविका के cadre/सीसी तथा आईसीडीएस के LS/ सेविका को पीडीएस टैग करें एवं आवश्यकतानुसार पंचायत कार्यपालक सहायक को भी पीडीएस से टैग किया जा सकता है । उक्त को सुनिश्चित करने के लिए प्रखंड स्तर पर समन्वय बैठक आयोजित करने का निदेश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें