- रुद्राक्ष वितरण का आज अंतिम दिन, शाम पांच बजे तक किया जाएगा वितरण
सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने को आ रहे है। बुधवार को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर तीन क्विंटल मीठे केसरी भात और खिचड़ी का वितरण किया गया। इसके अलावा गुरुदेव पंडित प्रदीप मिश्रा के आदेश अनुसार पंडित समीर शुक्ला, यश अग्रवाल, सौभाग्य मिश्रा, रविन्द्र नायक सहित अन्य ने केसरी भात और रुद्राक्ष का वितरण किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि गुरुदेव श्री मिश्रा के आदेशानुसार गुरुवार की शाम पांच बजे तक रुद्राक्षों का वितरण किया जाएगा। इसके पश्चात आगामी 15 मई से फिर से रुद्राक्ष का वितरण किया जाएगा। वहीं आगामी सात मार्च से होने वाले रुद्राक्ष महोत्सव और शिव महापुराण की कथा के लिए मंदिर परिसर में तैयारियां की जा रही है। हाई से कुबेरेश्वधाम आने वाले भक्तों की सुविधा को देखते हुए यहां पर सड़क निर्माण सहित अन्य तैयारियां की जा रही है।
बसंत पंचमी पर उमड़ा आस्था का सैलाब
हर साल की तरह इस साल भी मंदिर परिसर में बसंत पंचमी का पावन पर्व आस्था और उत्साह के साथ मनाया गया था। इस मौके पर यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मीठे भात के अलावा खिचड़ी की प्रसादी का वितरण सुबह किया गया। इसके अलावा यहां पर भजन-कीर्तन आदि की व्यवस्था की गई थी। यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं ने बाबा और माता देवी की आराधना को लेकर भजन कीर्तन किए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें