सीहोर : संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ महिला संगठनों ने सौंपा ज्ञापन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 29 फ़रवरी 2024

सीहोर : संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ महिला संगठनों ने सौंपा ज्ञापन

Protest-for-sandeshkhali
सीहोर। गुरुवार को बड़ी संख्या में महिलाओं ने पश्चिम बंगाल में की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी के संरक्षण में महिलाओं पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस मौके पर विभिन्न संगठनों की महिलाओं ने पूरी एकजुटता के साथ शहर के कलेक्ट्रेट कार्यालय में पहुंचकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। महिला संगठनों का कहना है कि पश्चिम बंगाल सरकार में महिलाओं का उत्पीडऩ हो रहा है। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं पर रहे अत्याचार और हिंसा को लेकर महिलाएं सड़कों पर उतर आई है। गुरुवार को शहर के विभिन्न महिला संगठनों ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा। पश्चिम बंगाल में एक महिला मुख्यमंत्री होने के बाद भी महिलाओं पर अत्याचार रहे हैं। जिसकी महिलाओं ने निंदा की। पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ विभिन्न महिला संगठनों की महिलाएं कलेक्टर कार्यालय पर पहुंचीं। उन्होंने डिप्टी कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए टीएमसी नेता शाहजहां शेख और उसके अन्य सहयोगी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हो रहे इन कृत्यों के लिए दोषियों पर तुरंत कार्रवाई की जाए। सभी दोषियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करके फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाया जाएं। सभी पीडि़त महिलाओं, बच्चों और परिवारों को सुरक्षा व आर्थिक सहायता दी जाए। विभिन्न महिला संगठनों का कहना है कि पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के साथ हो रहे यौन शोषण, उनकी जमीन पर कब्जा करने और महिला अत्याचारों के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री महिला होने के नाते भी उसे संरक्षण दे रही हैं। इसी के विरोध में महिलाओं द्वारा राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें आरोपी पर कार्रवाई की मांग की। कार्रवाई न होने की सूरत में देशभर में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई। सरकार अगर दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं करती है। तो पूरे देश में महिला संगठन सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: