पीएम मोदी ये बताने में कामयाब रहे हैं कि जो वादे उनकी पार्टी ने किए वो पूरे हुए और सबसे बड़ा मुद्दा तो पीएम मोदी के चेहरे की गारंटी जिसकी काट विपक्ष के पास नहीं है, ऐसे में सबसे बड़ा सवाल कि आज विपक्ष कहां खड़ा है? क्या मोदी की गारंटी के सामने इंडिया गठबंधन की कोई गारंटी है? देश आखिर किस पर भरोसा करेगा? क्या विपक्ष ने भी सीटें जीतने को लेकर कोई टारगेट तय किया है? देखा जाएं तो पीएम मोदी ने जहां एक तरफ विकसित भारत का संकल्प लेते हुए अपने तीसरे कार्यकाल की गारंटी दी. वहीं दूसरी ओर उन्होंने विपक्ष पर धुआंधार प्रहार किया. राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, इन्होंने अपने युवराज को एक स्टार्टअप बनाकर दिया है. अभी वो नॉन स्टार्टर है. न तो लिफ्ट हो रहा है, ना लॉन्च हो रहा है. फिरहाल, पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से 2024 का चुनावी शंखनाद कर दिया हैं। पीएम मोदी ने जब कहा, मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी तो जनता ताली बजा उठी। मैं हर बार कोई न कोई काम लेकर आता हूं। अब काम दूंगा करोगे न? हर बार आपने शानदार तरीके से काम किया है। मेरा सबका प्रयास वाला लक्ष्य एक सफल प्रयोग है। खास बात यह है कि चुनावी मोड में नजर आ रहे पीएम मोदी, काशी में किए गए 10 कार्यों का तैयार रिपोर्ट कार्ड भी लोगों के सामने रखालोकसभा चुनाव से पहले काशीवासियों को 14000 करोड़ से भी अधिक की परियोजनाओं की सौगात देने काशी पहुंचे प्रधानमंत्री ने अपने दस साल के कार्यों का लेखा-जोखा रखां बताया कि इनद स सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 45000 करोड़ से भी अधिक के विकास काम करा चुके है। इसमें सड़कों के जाल व सेतुओं का निर्माण हो या अन्नदाताओं के लिए खजाना खोलने की बात हो। इन सभी चीजों को इस रिपोर्ट कार्ड में रखा गया है। बिजली के तारों में उलझी काशी को व्यवस्थित करने पर किए गए कार्यों को भी इसमें अंकित किया गया है। रेलवे के कायाकल्प पर ज्यादा फोकस मोदी ने 10 साल में रेल को रफ्तार देने की बात कही थी। आधुनिकीकरण और सुंदरीकरण के लिए कार्य किया गया। इसका नवीनतम उदाहरण बनारस रेलवे स्टेशन है। जिसका उल्लेख वह कईबार कर चुके हैं। लोहता-भदोही-जंघई रेल मार्ग का दोहरीकरण, वाराणसी-प्रयागराज सेक्शन का विद्युतीकरण कार्य, देश की पहली वंदेभारत समेत 12 नई ट्रेनों की सौगात काशी को मिली है। डेडीकेटेड फ्रेट काडीडोर, बलिया-गाजीपुर खंड, औड़िहार-गाजीपुर, भटनी-औड़िहार सेक्शन का विद्युतीकरण आदि का विकास हुआ। सड़कों का भी फैला है जाल तंग गलियों के रूप में पहचान रखने वाले बनारस में फ्लाइओवर व सड़कों के चौड़ीकरण पर काम हुआ है। इसमें वाराणसी से जौनपुर, फुलवरिया फोरलेन, राजातालाब से हड़िया, भदोही-कपसेठी-बाबतपुर, भोजूबीर-सिंधोरा, अदलपुरा चुनार-भिखारीपुर मार्ग, कैंट-पड़ाव, वाराणसी-गोरखपुर, वाराणसी रिंग रोड फेज एक व दो समेत कई मार्ग हैं। जिसका मोदी ने अपने रिपोर्ट कार्ड में जिक्र किया है।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के राज परिवार के लोगों ने मोदी को गाली देते देते दो दशक बिता दिए लेकिन अब आप ईश्वर रूपी जनता जनार्दन पर अपनी फ्रस्ट्रेशन निकल रहे हैं. लेकिन अब यूपी की जनता पर ये साथ आते हैं। यूपी के नौजवानों का अपमान कोई नहीं भूलेगा. परिवारवादी हमेशा युवा शक्ति से डरते हैं, युवा टैलेंट से डरते हैं. ये जानते नहीं “ई बनारस ह, यहां सब गुरु ह, इन्कर पैंतरा यहां न चली.“ पूरे देश का मूड इस बार मोदी की गारंटी का है. यूपी में सारी सीट एनडीए के नाम होगा. मोदी का तीसरा कार्यकाल सबसे प्रखर कार्यकाल होने वाला है. पीएम मोदी ने कहा कि ये अपने परिवार और वोट बैंक से बाहर देख नहीं सकते, सोच नहीं सकते. तभी तो हर चुनाव के दौरान साथ आते हैं और जब परिणाम ‘निल बटे सन्नाटा’ आता है तो ये एक-दूसरे को गाली देते हुए अलग हो जाते हैं. इस बार तो इनको जमानत बचाने के लिए ही बहुत संघर्ष करना पड़ेगा. पीएम मोदी ने कहा कि ये अपने परिवार और वोट बैंक से बाहर देख नहीं सकते, सोच नहीं सकते. तभी तो हर चुनाव के दौरान साथ आते हैं और जब परिणाम ‘निल बटे सन्नाटा’ आता है तो ये एक-दूसरे को गाली देते हुए अलग हो जाते हैं. इस बार तो इनको जमानत बचाने के लिए ही बहुत संघर्ष करना पड़ेगा. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं जब वोकल फार लोकल बोलता हूं तो वह छोटे उद्योगों का प्रचार है. देश के हर छोटे किसान, हर छोटे उद्यमी का एंबेसडर मोदी है. मोदी ही उनका प्रचार करता है. जब मैं खादी पहनो, खादी खरीदो कहता हूं, तो उसका मैं प्रचार करता हूं. दरअसल, राहुल गांधी ने वाराणसी में युवाओं के शराब पीने और पेपर लीक के मुद्दे पर सरकार को घेरा था. उन्होंने कहा कि मैंने वाराणसी में देखा कि ‘युवा शराब पीकर सड़क पर लेटे हैं, नाच रहे हैं.’ आजकल तो उनके गुस्से का, उनकी बौखलाहट का एक और भी कारण है. इनको काशी और अयोध्या का नया स्वरूप बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा. आप देखिए अपने भाषणों में राम मंदिर को लेकर कैसी-कैसी बातें करते हैं. कैसी-कैसी बातों से हमले करते हैं. मैं नहीं जानता था कि कांग्रेस को प्रभु श्रीराम से इतनी नफरत है. भाइयों बहनों यह अपने परिवार और अपने वोट बैंक से बाहर देखी नहीं सकते. उन्हें अयोध्या, काशी में विकास पसंद नहीं है। पहले की सरकारों ने यूपी को बीमारू राज्य बनाया। परिवार के बाहर देश का विकास नहीं देख सकते। अरे घोर परिवारवादियों काशी का, यूपी का नौजवान तो विकसित यूपी बनाने में जुटा है, अपना समृद्ध भविष्य लिखने के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा कर रहा है.
सुरेश गांधी
वरिष्ठ पत्रकार
वाराणसी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें