सीहोर। शनिवार को शहर में संत रविदास जयंती के अवसर पर जाटव समाज के तत्वाधान में भव्य रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहा कि आज हमें संत रविदास के बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है। उन्होंने यहां पर जाटव समाज के अनुरोध पर शीघ्र ही सामुदायिक भवन के साथ सड़क मार्ग के निर्माण कराए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि संत रविदास जी ने समाज के सबसे निचले वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए अनेक कार्य किए और उन्हें कमजोर समाज में बराबर का हक दिलाने के लिए मुहिम चलाई थी। गुरु रविदास के जीवन से हमें बहुत शिक्षा मिलती है। हमें उनकी जीवनी के बारे में अवश्य जानना चाहिए, तभी हम समाज में आगे बढ़ सकते हैं और समाज के लिए कुछ कर सकते हैं। रविदास जी ने अपना पूरा जीवन समाज कल्याण में लगा दिया। इसलिए हमें उनके मूल्य और आदर्श का अनुसरण करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से सनी जाटव, रमेश जाटव, नारायण सिंह, नेकराम, मोहन ठेकेदार, भगत सिंह, नेकराम मंगरोहिया, शोभाराम अहिरवार, नरेन्द्र खंगराले, शुभम कचनारिया, शशांक दीवान, टीटू कचनारिया, राहुल कचनारिया आदि शामिल थे। भाजपा सरकार के द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जिसका लाभ सभी को मिल रहा है। जाटव समाज की ओर से वक्ताओं ने कहा कि संत रविदास की रचनाएं आज भी प्रासंगिक है। संत रविदास ने किसी एक को नहीं, बल्कि समूची मानव जाति को नेकी की राह दिखाने का काम किया था। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे भी संत रविदास के बताए मार्ग पर चलकर अपने जीवन को सफल बनाएं।
शनिवार, 24 फ़रवरी 2024
सीहोर : संत रविदास जयंती के अवसर पर सामुदायिक भवन और सड़क मार्ग बनाए जाने की घोषणा
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें