मधुबनी : तेजस्वी यादव के जन विश्वास यात्रा को लेकर तैयारी हुई तेज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 22 फ़रवरी 2024

मधुबनी : तेजस्वी यादव के जन विश्वास यात्रा को लेकर तैयारी हुई तेज

Jan-vishwas-yatra-madhubani
मधुबनी, पूर्व उप मुख्यमंत्री सह प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी प्रसाद यादव आगामी 25 फरवरी को जन विश्वास यात्रा के तहत मधुबनी पहुंच रहे हैं। वे दरभंगा से दिल्ली मोड़ होते हुए सकरी, पंडौल के रास्ते मधुबनी परिसदन पहुंचेंगे। उसके बाद रांटी,रामपट्टी होते हुए अररिया संग्राम,खोपा,फुलपरास होते हुए रात्रि में सुपौल के सर्किट हाउस में ठहरेंगे। इस बाबत राजद महिला जिला अध्यक्ष रेणु यादव के द्वारा बताया जा रहा है कि जनसभा कार्यक्रम को रद्द करते हुए केवल रोड शो कार्यक्रम होगा। इसको लेकर राजद महिला प्रकोष्ठ सहित पार्टी के सभी नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महिला जिलाध्यक्ष रेणु यादव की अध्यक्षता एवं राजद जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक रामाशीष यादव एवं पूर्व विधायक उमाकांत यादव के उपस्थिति में राजद जिला कार्यालय मधुबनी में महिला प्रकोष्ठ के जिला कमिटी सदस्यों एवं प्रखंड अध्यक्षों का बैठक की गयी। बैठक में नेता प्रतिपक्ष के रोड़ शो की सफलता व उनका भव्य स्वागत की रणनीति बनायी गयी। इस बैठक में जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय, युवा प्रदेश महासचिव अमरेंद्र कुमार चौरसिया ने कार्यक्रम को लेकर पाटी नेताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस मौके पर जिला कमिटी सदस्य पूनम भारती,दाई जी देवी, रूबी यादव, रामदुलारी देवी,मुन्नी देवी,रेखा शर्मा, सुनीता कुमारी, कविता कुमारी, ललिता कुमारी,पिंकी कुमारी,नुसरत खातून, फूलो देवी, इंद्रा कुमारी, रेणु कुमारी, रेखा देवी, गुफ्ता परवीन, रुचि कुमारी,गूंजा देवी, सरिता कुमारी, रामसती, ललिता कुमारी, बबिता कुमारी, गजला परवीन, निर्मला देवी, सुधीरा यादव, अनिला पासवान,नुसरत खातून, इंद्रा देवी, जयमाला पाण्डेय, गायत्री देवी सहित अन्य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: