मधुबनी : तेजस्वी के जन विश्वास यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 21 फ़रवरी 2024

मधुबनी : तेजस्वी के जन विश्वास यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक

Tejaswi-jan-vishwas-yatra-madhubani
मधुबनी, जन विश्वास यात्रा के तहत पूर्व उप मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव 25 फरवरी को जन विश्वास यात्रा के तहत मधुबनी आएंगे। इस यात्रा का मकसद 17 साल बनाम 17 महीने के कार्यों को जनता के बीच रखना है। इसी कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर युवा राजद के जिला अध्यक्ष इंद्रभूषण यादव के अध्यक्षता में ग्राम कचहरी भवन रामपट्टी में यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक की गई। बैठक में युवा जिला अध्यक्ष इंद्रभूषण यादव ने बताया कि मधुबनी हमेशा संघर्षों की धरती रही है। तेजस्वी यादव परिवर्तन का मशाल लेकर आगे बढ़ रहे हैं और इस परिवर्तन में मधुबनी जिला भी शामिल होगा। उन्होंने कहा कि 2020 से 2024 तक की सरकार के सभी मंत्रियों के कार्यों की समीक्षा होनी चाहिए। सिर्फ राजद ही नहीं, बल्कि जदयू के भी सभी मंत्रियों और सभी विभागों की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि केवल तीन विभागों की समीक्षा क्यों कराई जा रही है? इससे पता चलता है कि कुछ लोग तेजस्वी प्रसाद यादव को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। सरकार जनता की आवाज को दबाना चाहती है लेकिन जनता इनके मनसा को कभी सफल नहीं होने देगी। बैठक में उमेश राम, कुन्दन कुमार यादव, धर्मेंद्र यादव, सचिन कुमार, अनवर स्माइली, त्रिवेणी यादव उर्फ लालाबाबू, मिथिलेश कुमार (महंत जी), विश्वनाथ प्रसाद, जगनारायण यादव, अशोक यादव पंडौल,मुजाहीर, सहित अन्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: