मधुबनी, जन विश्वास यात्रा के तहत पूर्व उप मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव 25 फरवरी को जन विश्वास यात्रा के तहत मधुबनी आएंगे। इस यात्रा का मकसद 17 साल बनाम 17 महीने के कार्यों को जनता के बीच रखना है। इसी कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर युवा राजद के जिला अध्यक्ष इंद्रभूषण यादव के अध्यक्षता में ग्राम कचहरी भवन रामपट्टी में यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक की गई। बैठक में युवा जिला अध्यक्ष इंद्रभूषण यादव ने बताया कि मधुबनी हमेशा संघर्षों की धरती रही है। तेजस्वी यादव परिवर्तन का मशाल लेकर आगे बढ़ रहे हैं और इस परिवर्तन में मधुबनी जिला भी शामिल होगा। उन्होंने कहा कि 2020 से 2024 तक की सरकार के सभी मंत्रियों के कार्यों की समीक्षा होनी चाहिए। सिर्फ राजद ही नहीं, बल्कि जदयू के भी सभी मंत्रियों और सभी विभागों की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि केवल तीन विभागों की समीक्षा क्यों कराई जा रही है? इससे पता चलता है कि कुछ लोग तेजस्वी प्रसाद यादव को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। सरकार जनता की आवाज को दबाना चाहती है लेकिन जनता इनके मनसा को कभी सफल नहीं होने देगी। बैठक में उमेश राम, कुन्दन कुमार यादव, धर्मेंद्र यादव, सचिन कुमार, अनवर स्माइली, त्रिवेणी यादव उर्फ लालाबाबू, मिथिलेश कुमार (महंत जी), विश्वनाथ प्रसाद, जगनारायण यादव, अशोक यादव पंडौल,मुजाहीर, सहित अन्य उपस्थित थे।
बुधवार, 21 फ़रवरी 2024
मधुबनी : तेजस्वी के जन विश्वास यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें