बक्सर धर्मप्रांत के बिशप डॉ जेम्स शेखर है. इस धर्मप्रांत में शाहपुर पल्ली है.इस पल्ली के पल्ली पुरोहित विजय भास्कर बोज्जा है.जो काफी सक्रिय हैं.आज प्रभु येसु ख्रीस्त का दुख भोग और ईसाई समुदाय का रोज़ा का दूसरा रविवार है.इस अवसर पर शाहपुर पल्ली में प्रायश्चित संस्कार दिवस के रूप में मनाया गया. पटना महाधर्मप्रांत की बाढ़ पल्ली में फादर रॉबर्ट कुमार का जन्म हुआ है.इस समय पटना महाधर्मप्रांत के एक पुरोहित के रूप में मोकामा पल्ली के पल्ली पुरोहित हैं.इस पल्ली के पल्ली पुरोहित के रूप में फादर रॉबर्ट कुमार ने शानदार ढंग से मोकामा की महारानी मां मरियम की वार्षिक तीर्थयात्रा 4 फरवरी,2024 को संपन्न किया था. आज शाहपुर पल्ली में मोकामा पल्ली के पल्ली पुरोहित रॉबर्ट कुमार आए थे.यहां पर प्रायश्चित संस्कार दिवस के अवसर पर मुख्य अनुष्ठानकर्ता के रूप में मिस्सा पूजा किया.उनके साथ सह अनुष्ठानकर्ता के रूप में शाहपुर पल्ली के पल्ली पुरोहित विजय भास्कर बोज्जा थे. इस अवसर पर फादर रॉबर्ट कुमार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.अंग वस्त्र देने वाली लेवनी टोप्पो है. इस अवसर पर फादर रॉबर्ट कुमार, ब्रदर फ्रांसिस लाल ब्रदर मरियानुस, फादर विजय भास्कर बोज्जा समेत भारी संख्या में पल्लीवासी उपस्थित थे. वहीं शाहपुर पल्ली के पल्ली पुरोहित विजय भास्कर बोज्जा ने अनिल,विश्वनाथ समीर, शैलेश और श्रीमती पूनम हेनरी को विशेष धन्यवाद दिया है.जो प्रायश्चित संस्कार दिवस को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिये है.
मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024
बक्सर : प्रभु येसु ख्रीस्त का दुख भोग और ईसाई समुदाय का रोज़ा
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें