मधुबनी : पीएम विश्वकर्मा योजना की जानकारी दी गई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 12 फ़रवरी 2024

मधुबनी : पीएम विश्वकर्मा योजना की जानकारी दी गई

Pm-vishwakarma-madhubani
मधुबनी, अपर मुख्य सचिव उद्योग विभाग की अध्यक्षता में पीएम विश्वकर्मा  योजना के संबंध में सभी जिला पदाधिकारियों के साथ  वर्चुअल माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई। इस योजना अंतर्गत 18 परम्परागत कार्य करने वाले लोगों को प्रशिक्षण देकर 15000 रूपये तक का टूल किट उपलब्ध कराया जायेगा एवं  3 लाख रुपये तक का ऋण 5 प्रतिशत ब्याज पर उपलब्ध कराया जायेगा। प्राप्त आवेदनो का तीन चरणों में सत्यापन किया जाना है - 1. मुखिया अथवा नगर निगम 2. जिला स्तरीय समिति 3. MSME DFO. उक्त आलोक में जिला पदाधिकारी  द्वारा उपस्थित संबधित पदाधिकारियो को इसके लिए सभी मुखिया /शहरी निकाय के प्रतिनिधियों का portal पर common service centre के माध्यम से onboard registration तुरंत कराने का निदेश दिया गया एवं इसके लिए सभी BDO /BPRO एवं urban bodies के साथ 13.02.2024 को VC के माध्यम से प्रशिक्षण कराने का भी निदेश दिया गया। उक्त बैठक में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा, डीडीसी दीपेश कुमार,नगर आयुक्त अनिल चौधरी,महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र रमेश कुमार आदि समाहरणालय स्थित एनआईसी कक्ष में उपस्थित थें।

कोई टिप्पणी नहीं: