सीहोर : भाजपा ने पंडित दीनदयाल की पुण्य तिथि पर किया याद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 11 फ़रवरी 2024

सीहोर : भाजपा ने पंडित दीनदयाल की पुण्य तिथि पर किया याद

Remember-din-dayal-sehore
सीहोर। भारतीय जनता पार्टी जो पहले भारतीय जनसंघ के नाम से जानी जाती थी। उसके सह संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की आज पुण्यतिथि है। रविवार को शहर के लीसा टाकिज स्थित सीहोर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदेश राय के कार्यालय में भाजपा नगर मंडल के तत्वाधान में स्थानीय नेताओं द्वारा उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किए गए और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। देशभर में भाजपा के कार्यकर्ता उन्हें याद कर रहे हैं। एकात्म मानव दर्शन का उनका विचार मानव मात्र के लिए था। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौर ने कहा कि बहुत कम उम्र में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने गांव गरीबी के विकास एवं मुख्यधारा में लाने के लिए अन्त्योदय के विचार की प्रेरणा दी। पुण्य तिथि कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता मोहन चौरसिया, प्रदीप बिजोरिया, अशोक सिसौदिया, आशुतोष त्यागी, गोपाल सोनी, ब्रजमोहन, अखिलेश चौरसिया, संतोष कुशवाहा, राहुल राय, नरेन्द्र राजपूत, राजेश मांझी, अनूप चौधरी, राजेश परिहार, सुनील राय, तुषार सोनी, गुलशन जैन, विवेक त्यागी, धन्नाराय, सुभाष विश्वकर्मा, राज ठाकुर, दीपक राजपूति, प्रदीप गौतम, संजय राय, अखिलेश सोलंकी, राहुल अंसारी आदि शामिल थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: