सीहोर। मध्यप्रदेश के नर्सिंग आफिसर पर हड़ताल अवधि में की गई कार्रवाई को निरस्त करने के संबंध में बुधवार को एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष बसंती दुरास्वामी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पदाधिकारियों ने लीसा टाकिज स्थित सीहोर विधानसभा के कार्यालय में पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री से संबंधित एक ज्ञापन पत्र विधायक सुदेश राय को सौंपा गया है। इस मौके पर विधायक श्री राय ने इनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है। नर्सिंग एसोसिएशन द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि प्रदेश नर्सिंग आफिसर एसोसिएशन के आह्वान पर लंबित दस सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश के समस्त नर्सिंग आफिसर विगत 3 जुलाई 2023 से चरणबद्ध व 10 जुलाई से 15 जुलाई तक काम बंद हड़ताल पर थे। 16 जुलाई 2023 को प्रदेश के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री के आश्वासन के उपरांत हड़ताल समाप्त कर 16 जुलाई 2023 को दोपहर पूर्व प्रदेश के समस्त नर्सिंग कर्मचारी काम पर लौट आए थे, लेकिन शासन प्रशासन द्वारा हड़ताल अवधि का वेतन आहरित नहीं किया गया और हड़ताली नर्सिंग आफिसर की एक वार्षिक वेतन वृविद्ध असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश जारी कर दिए। जिससे प्रदेश के समस्त नर्सिंग ऑफिसर में रोष व्याप्त है। इसलिए एसोसिएशन अपील करती है कि हड़ताल अवधि के वेतन आहरित किया जाए और वेतन वृद्धि रोकने के आदेश को निरस्त करने की कृपा करे।
बुधवार, 21 फ़रवरी 2024
सीहोर : नर्सिंग एसोसिएशन ने विधायक सुदेश राय को सौंपा ज्ञापन
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें