सीहोर : नर्सिंग एसोसिएशन ने विधायक सुदेश राय को सौंपा ज्ञापन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 21 फ़रवरी 2024

सीहोर : नर्सिंग एसोसिएशन ने विधायक सुदेश राय को सौंपा ज्ञापन

Nursing-home-assosiation
सीहोर। मध्यप्रदेश के नर्सिंग आफिसर पर हड़ताल अवधि में की गई कार्रवाई को निरस्त करने के संबंध में बुधवार को एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष बसंती दुरास्वामी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पदाधिकारियों ने लीसा टाकिज स्थित सीहोर विधानसभा के कार्यालय में पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री से संबंधित एक ज्ञापन पत्र विधायक सुदेश राय को सौंपा गया है। इस मौके पर विधायक श्री राय ने इनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है। नर्सिंग एसोसिएशन द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि प्रदेश नर्सिंग आफिसर एसोसिएशन के आह्वान पर लंबित दस सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश के समस्त नर्सिंग आफिसर विगत 3 जुलाई 2023 से चरणबद्ध व 10 जुलाई से 15 जुलाई तक काम बंद हड़ताल पर थे। 16 जुलाई 2023 को प्रदेश के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री के आश्वासन के उपरांत हड़ताल समाप्त कर 16 जुलाई 2023 को दोपहर पूर्व प्रदेश के समस्त नर्सिंग कर्मचारी काम पर लौट आए थे, लेकिन शासन प्रशासन द्वारा हड़ताल अवधि का वेतन आहरित नहीं किया गया और हड़ताली नर्सिंग आफिसर की एक वार्षिक वेतन वृविद्ध असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश जारी कर दिए। जिससे प्रदेश के समस्त नर्सिंग ऑफिसर में रोष व्याप्त है। इसलिए एसोसिएशन अपील करती है कि हड़ताल अवधि के वेतन आहरित किया जाए और वेतन वृद्धि रोकने के आदेश को निरस्त करने की कृपा करे। 

कोई टिप्पणी नहीं: