- अभी तक जिले के 84 महादलित टोलों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चलाया गया,मतदाता जागरूकता अभियान।
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश पर जिले के 250 वैसे मतदान केंद्रों जहाँ पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत काफी कम था, वहाँ लगातार चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान। आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत मतदाता जागरूकता को लेकर जिले में चलाई जा रही स्वीप गतिविधियां अंतर्गत आज भी जिले के 12 महादित टोला में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की कला जत्था की टीम द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया।अभी तक जिले के 84 महादलित टोलों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया है। महादलित टोलो में अभी से ही लोगो में वोट देने को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। उपस्थित लोगों को जागरूकता से संबंधित शपथ भी दिलाई जा रही है।सबसे अधिक उत्साह जागरूकता सेल्फी को लेकर था।महादलित टोला के बड़े बुजुर्ग बच्चेआदि सभी में मतदाता जागरूकता सेल्फी लेने को लेकर होड़ सी मची है। गीत-संगीत एवं नाटक के द्वारा बड़े ही रोचक तरीके से स्थानीय भाषा में नुक्कड़ नाटक के गीत संगीत नाटक के माध्यम से वोट के महत्व के संबंध में नुक्कड़ नाटक के कलाकारों द्वारा जानकारी दी जा रही है। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश पर जिले के 250 वैसे मतदान केंद्रों जहाँ पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत काफी कम था, वहाँ लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सभी चिन्हित 250 मतदान केंद्रों पर मतदान केंद्र स्तरीय जागरूकता समूह को एक्टिव कर जीविका दीदियों आगनबाड़ी सेविका सहायिका आदि के द्वारा प्रभातफेरी,रैली,बैठक आदि जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें