जयनगर/मधुबनी, भारतीय जनता पार्टी जयनगर के द्धारा 11 फरवरी से चल रहे लाभार्थी संपर्क अभियान कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रखंड भाजपा कार्यालय में खजौली विधानसभा अंतर्गत जयनगर प्रखंड के भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं संग एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मोती लाल यादव, युवा मोर्चा अध्यक्ष गोपाल पूर्वे, अमरेश झा, किशुनदेव सहनी, पूर्व नगर अध्यक्ष विकास चंद्रा, राम कुमार सिंह, अजय पूर्वे, अनिल जायसवाल, प्रमिला पूर्वे, सुर्यनाथ महासेठ, धीरेंद्र झा, रामजी गुप्ता, सुमित कर्ण, मोतीलाल यादव, शंभु महतो, अमित अमन, हीरा ठाकुर, राज कुमार साह, नागेश्वर सिंह, राम कुमार शर्मा, देवचन्द्र देवर्षि, कमल साहु, राम ललित शर्मा, पुतुल झा, प्रदीप साह, विजय सिंह, मानगीर दास, योगेन्द्र साह सहित अन्य लोग मौजूद थें। ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि उद्धव कूंवर की अध्यक्षता व नगर मंडल अध्यक्ष सूरज गुप्ता के संचालन में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने कहा कि यह कार्यक्रम मार्च तक अनवरत सभी बूथ स्तर के मुख्य केंद्रों पर चलेगा। बूथ लेबल के पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में वैसे लाभुकों के पास जायेंगे, जिन्हें केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त हुआ है। समस्त लाभार्थियों से मिलकर उनके मोबाइल नंबर से पार्टी के टॉल फ्री नंबर पर मिस्कॉल करना है। विधायक ने कहा कि अपने अपने क्षेत्रों में केंद्र प्रायोजित योजनाऐं की जानकारी प्रत्येक लाभुकों को देनी है। भाजपा जो वादा किया है, वह पत्थर की लकीरें जैसी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर गारंटी पूरी हुई है, आगे भी पूरी होगी। भारतवर्ष को विकसित एवं विश्व गुरु बनाने के लिए एक बार पुनः नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में जनता चुनेगी। आगामी लोकसभा चुनाव भारतवर्ष का भविष्य तय करने वाला है। विधायक ने कहा विश्वास वो ताकत है। जिससे संसार की बड़ी से बड़ी चुनौती को भी पार किया जा सकता है। भाजपा कार्यकर्ता मिलकर मोदी सरकार की विकासशील गारंटी वाले लक्ष्य के बदौलत इस बार चार सौ पार करेंगे।
मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024
मधुबनी : जयनगर में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ कार्यशाला का आयोजन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें