- ज़िले के वैसे राशन कार्डधारी जिनका नाम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थी सूची में नहीं उनके लिए खुशखबरी।
- आयुष्मान के साथ अब मुख्यमंत्री आरोग्य योजना का भी मिलेगा लाभ, जिले के 38 लाख से अधिक लोगों को मिलेगा योजना का लाभ
जिले का 38 लाख से अधिक लाभार्थियों को मिलेगा योजना का लाभ:
ABPMJAY और MMJAY के तहत अब जिले के जिससे 8,20,604 परिवार के 38,88,170 लोगों को योजना का लाभ मिलेगा. जिसमें 316689 लोगों का अब तक कार्ड बनाया जा चुका है.
कार्ड बनाने को राशन कार्ड अनिवार्य:
कार्ड बनाने के लिए सरकार के स्तर से सीएससी संचालकों को जिम्मा दिया गया है। जन वितरण प्रणाली विक्रेता के यहां कैंप लगेगा और वहां वंचित लोग आएंगे और सीएससी संचालक आयुष्मान कार्ड बनायेंगे। बताया कि आयुष्मान कार्ड धारक व्यक्ति साल में पांच लाख खर्च तक इलाज फ्री में करा सकता है। किसी के पास राशन कार्ड है, तो उसके परिवार के सभी सदस्यों को आयुष्मान भारत के तहत इलाज का लाभ मिलेगा। पीएम आयुष्मान योजना की सूची में अगर किसी का नाम नहीं होगा, तो उस राशन कार्ड धारी का सीएम आरोग्य योजना के तहत कार्ड बनेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें