सीहोर : सीएम ने नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर के विकास के प्रस्ताव को मंच से दी मंजूरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 26 फ़रवरी 2024

सीहोर : सीएम ने नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर के विकास के प्रस्ताव को मंच से दी मंजूरी

  • मंच से 45 करोड़ रुपए से अधिक की सौगात देने पर, नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने किया सीएम का आभार व्यक्त

Sehore-corporation
सीहोर। भारतीय रेल आधुनिकीकरण अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के कार्यक्रम के दौरान पहली बार शहर में आए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रवि मालवीय और सीहोर विधायक सुदेश राय सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी शामिल थे। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर ने शहर के विकास के लिए करीब 45 करोड़ रुपए का प्रस्ताव को लेकर पत्र दिया था, जिस पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंच से ही मंजूरी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के पास विकास के लिए धन की कमी नहीं है। शहर को मेट्रो की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इस मौके पर सीएम को सौंपे गए अपने मांग पत्र में नपाध्यक्ष श्री राठौर ने शहर की साफ-सफाई व्यवस्था के लिए रोड स्वीपिंग मशीन क्रय के लिए एक करोड़ रुपए की राशि, नगर की सफाई व्यवस्था के लिए 10 नग ट्रीपर, दो करोड़ रुपए की राशि नवीन कार्यालय भवन के निर्माण हेतू, कोतवाली चौराहा पुल, इंग्लिशपुरा पुल, मछलीपुल, दुल्हाबादशाह पुल जो कि 100 वर्ष से अधिक पुराने है उनके नवीन निर्माण के लिए 20 करोड़ की राशि, नगर के विभिन्न पार्कों के विकास एवं राख रखाब कार्य दो करोड़ की राशि, सीवन नदी गहरीकरण, फुट तालाब एवं घाटों की मरम्मत कार्य के लिए पांच करोड़, सीटू नाला सौदर्यीकरण के लिए दो करोड़, नगर की अंतरिक गलियों व नालियों के निर्माण के लिए दस करोड़ और नवीन सब्जी मंडी निर्माण के लिए दो करोड़ रुपए की धन राशि का प्रस्ताव रखा गया था। इसके अलावा यहां पर आने वाले मुसफिरों को गंतव्य तक आने जाने के लिए ट्रेनों के स्टापेज को लेकर भी ज्ञापन सौंपा गया था, इन मांगों के शीघ्र निराकरण के आश्वासन पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. यादव का आभार व्यक्त किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: