सीहोर : लीजेंड ट्राफी का आयोजन, हर रविवार को खेले जाऐंगे मुकाबले - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 12 फ़रवरी 2024

demo-image

सीहोर : लीजेंड ट्राफी का आयोजन, हर रविवार को खेले जाऐंगे मुकाबले

shutterstock_1773488369-resized
सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर 35 साल से अधिक आयु वालों के लिए लीजेंड ट्राफी का शुभारंभ किया गया है। अधिक आयु वाले खिलाडिय़ों को स्वस्थ रखने के साथ ही मैदान जोडऩे के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में एक मैच खेला गया था, इस मुकाबले में पीपीसीए अकादमी ने शिक्षा विभाग को 12 रनों से हराया। इस मुकाबले में आशीष शर्मा ने मात्र 52 गेंद पर 65 रन की शानदार पारी खेली थी। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अतुल तिवारी,  वीरु वर्मा, महेन्द्र शर्मा, कमलेश पारोचे, चेतन मेवाड़ा आदि ने किया। डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी पीपीसीए की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 139 रन बनाए थे। इसमें पीपीसीए की ओर से लीजेंड बल्लेबाज आशीष शर्मा ने अपनी पारी में आठ चौकों की मदद से मात्र 52 गेंद पर 65 रन, सुनील जलोदिया ने 10 रन, हितेश ने 14 रन और सुनील चंद्रा ने 20 रन की पारी खेली। वहीं शिक्षा विभाग की ओर से गेंदबाजी करते हुए शाहिद भाई ने चार ओवर में 36 रन देकर एक विकेट, कृपाल वर्मा ने चार ओवर में 13 रन देकर दो विकेट, दिनेश ने चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट के अलावा रमाकेश ने दो ओवर में 17 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिक्षा विभाग की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर मात्र 127 रन ही बना सकी। इसमें अताउल्ला खान ने 15 रन, दिनेश ने 10 रन, घनश्याम ने 32 रन, संजय वर्मा ने 10 रन, शाहिद ने 27 रन, कृपाल वर्मा ने 23 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा पीपीसीए की ओर से गेंदबाजी करते हुए वीरेन्द्र वर्मा ने चार ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट, अभिषेक परसाई ने दो ओवर में मात्र नौ रन देकर दो विकेट, यामिनी ठाकुर और मोहनिश त्रिवेदी ने एक-एक विकेट हासिल किया।  मैच के अंत में शानदार बल्लेबाजी करने वाले पीपीसीए के विस्फोटक आशीष को मेन आफ द मैच प्रदान किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *