सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर 35 साल से अधिक आयु वालों के लिए लीजेंड ट्राफी का शुभारंभ किया गया है। अधिक आयु वाले खिलाडिय़ों को स्वस्थ रखने के साथ ही मैदान जोडऩे के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में एक मैच खेला गया था, इस मुकाबले में पीपीसीए अकादमी ने शिक्षा विभाग को 12 रनों से हराया। इस मुकाबले में आशीष शर्मा ने मात्र 52 गेंद पर 65 रन की शानदार पारी खेली थी। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अतुल तिवारी, वीरु वर्मा, महेन्द्र शर्मा, कमलेश पारोचे, चेतन मेवाड़ा आदि ने किया। डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी पीपीसीए की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 139 रन बनाए थे। इसमें पीपीसीए की ओर से लीजेंड बल्लेबाज आशीष शर्मा ने अपनी पारी में आठ चौकों की मदद से मात्र 52 गेंद पर 65 रन, सुनील जलोदिया ने 10 रन, हितेश ने 14 रन और सुनील चंद्रा ने 20 रन की पारी खेली। वहीं शिक्षा विभाग की ओर से गेंदबाजी करते हुए शाहिद भाई ने चार ओवर में 36 रन देकर एक विकेट, कृपाल वर्मा ने चार ओवर में 13 रन देकर दो विकेट, दिनेश ने चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट के अलावा रमाकेश ने दो ओवर में 17 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिक्षा विभाग की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर मात्र 127 रन ही बना सकी। इसमें अताउल्ला खान ने 15 रन, दिनेश ने 10 रन, घनश्याम ने 32 रन, संजय वर्मा ने 10 रन, शाहिद ने 27 रन, कृपाल वर्मा ने 23 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा पीपीसीए की ओर से गेंदबाजी करते हुए वीरेन्द्र वर्मा ने चार ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट, अभिषेक परसाई ने दो ओवर में मात्र नौ रन देकर दो विकेट, यामिनी ठाकुर और मोहनिश त्रिवेदी ने एक-एक विकेट हासिल किया। मैच के अंत में शानदार बल्लेबाजी करने वाले पीपीसीए के विस्फोटक आशीष को मेन आफ द मैच प्रदान किया गया।
सोमवार, 12 फ़रवरी 2024
सीहोर : लीजेंड ट्राफी का आयोजन, हर रविवार को खेले जाऐंगे मुकाबले
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
Newer Article
पटना : जानलेवा हमले में घायलों से मिलने पीएमसीएच पहुंचे दीपंकर भट्टाचार्य
Older Article
सीहोर : सुबह हवन और शाम को प्रसादी का वितरण
सीहोर : रोमांचक फुटबाल मुकाबले में सीहोर ग्रीन ने सीहोर रेड को 2-1 से हराया
आर्यावर्त डेस्कJan 11, 2025सीहोर : गोल्डन टाइगर ने सुपर ओवर में सीहोर एडवोकेट को हराया
आर्यावर्त डेस्कJan 11, 2025सीहोर : शहर के प्रसिद्ध श्री गोंदन सरकार धाम पर लगाया 56 भोग
आर्यावर्त डेस्कJan 11, 2025
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें