- जेल मैनुअल के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं अपडेट रखने का निर्देश
बगहा। पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा आज उपकारा, बगहा का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जेल के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर बंदियों से मिल रही सुविधाओं को लेकर जानकारी ली। जिलाधिकारी ने अधीक्षक, उपकारा, बगहा को निर्देश दिया कि जेल मैनुअल के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं अपडेट रखें। कारा परिसर की समुचित साफ-सफाई, कैदियों को समय पर भोजन, समय पर योगाभ्यास, बीमार होने पर तुरंत इलाज आदि की व्यवस्था करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि सीसीटीवी के माध्यम से कारा के अंदर की प्रत्येक गतिविधि पर नजर बनाए रखें। संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त रहने वाले कैदियों को अन्य जेलों में ट्रांसफर करने की कार्रवाई करें। उन्होंने कैदियों के साथ अच्छा व्यवहार करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि उपकारा के बंदियों की सतत निगरानी आवश्यक है। सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही जेल मैनुअल के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन में भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। नियमानुकूल निर्धारित अवधि पर बंदियों को उनके परिजनों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करने की व्यवस्था फंक्शनल रखेंगे। कैदी वार्ड के निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा जाड़े से बचाव के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया गया एवं अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि मैन्युअल के अनुसार कम्बल सहित सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाए। उन्होंने विभागीय स्तर से प्राप्त हो रही वस्तुओं को स्टॉक पंजी में संधारित करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री सुशांत कुमार सरोज, एसडीएम, बगहा, डॉ0 अनुपमा सिंह, अधीक्षक, उपकारा, बगहा, श्री मनोज कुमार सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें