- रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं,आपके खून की चंद बूंदों से किसी घर का चिराग बुझने से बच जाए, इससे बड़ा कोई अरमान नहीं : प्रदीप कुमार
बता दें कि ये संस्थान लगातार अनवरत रूप से लोगों को किसी भी समय निःशुल्क रक्त उपलब्ध करवाता है एवं समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित करता रहता है। मधुबनी जिले में पहली बार अंगदान शिविर का आयोजन हुआ। इस आयोजन से लोगों में काफी उत्साह था। मौके पर जानकारी देते हुए संस्था के प्रदीप कुमार ने बताया कि आज इंडियन साइंस स्कूल में झंझारपुर रक्त सेवा समूह के द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें शुक्ला मेडिसिटी ब्लड बैंक दरभंगा ने रक्त संग्रह किया। इस रक्तदान शिविर में बिकाऊ मुखिया,शिव कुमार,जतिन,संतान झा,दिवाकर मिश्र, परमेश्वर झा,हरिश्चंद्र पासवान,ज्योतिष पासवान,नरेश कुमार साहू,जीवछ कुशवाहा,नवीन कुमार,आमोद कुमार मंडल,दिलीप कुमार मंडल,मुकेश झा, कृष्णदेव राय,अंकित झा,राकेश कुमार, उत्पल अन्वेष,केशव कुमार झा,अरविंद कुमार मंडल,राजदेव प्रसाद,प्रकाश कुमार, नीतीश कुमार,राहुल कुमार कर्ण,सुभाष कुमार पासवान,प्रशांत कुमार कर्ण (एसएसबी),केशव झा,प्रशांत कुमार,अनिल कुमार राय,प्रवीण कुमार,कौशल कुमार, सरवन कुमार मंडल,अरुण कुमार,उमेश कुमार,प्रदीप कुमार,किरण कुमारी अन्य लोगों ने अपना बहुमूल्य रक्तदान किया। समिति के संचालक प्रदीप कुमार ने बताया कि अभी तक हमारे समिति के द्वारा सैकड़ो यूनिट ब्लड पीड़ितों में नि:शुल्क वितरित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि हमारे समिति के द्वारा देश के सभी राज्यों में किसी भी समय ब्लड बिना किसी परेशानी के उपलब्ध करवाया जाता है। संस्था का संकल्प है कि हर जरूरतमंदों के लिए समय पर संस्था तत्पर रहे साथ ही रक्त के अभाव में किसी भी पेशेंट का मृत्यु ना हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें