- सरकार ने मांग पूरी नहीं की तो करेंगी अब अनिश्चितकालीन हड़ताल
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ समृद्ध भारतीय मजदूर जिला संघ ने किया जोरदार प्रदर्शन
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ जिलाध्यक्ष ऊषा राठौर ने ज्ञापन का वाचन करते हुए कहा कि वर्ष 2022 एवं 2023 में आंगनबाड़ी कार्यंकर्तांओं सहायिका और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ की यूनिफॉर्म की राशि प्रदान नहीं की गई है। जिस का कारण कार्यंकर्तांओं सहायिकाओं को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। केंद्र शासन के आदेश अनुसार मध्य प्रदेश में मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों को पूर्ण केंद्र में उन्नयन कर मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को फुल कार्यकर्ता बनाते हुए सहायिका सहित समस्त सुविधाएं नही की जा रही है फलरूवरूप परेशानियां हो रही है। आंगनबाड़ी केंद्र जो किराए के भवन में संचालित हो रहे हैं उनका भवन किराया प्रति माह नही दिया जा रहा है। विभागीय आदेश अनुसार रु 500000 का स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा का लाभ नहीं दिया जा रहा है। संज्ञान में निरंतर लाए जाने के बावजूद आज दिनांक तक इन मांगों के संबंध में कोई समाधान कारक वंचित निर्णय प्राप्त नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत कार्यरत सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका और मिनी कार्यकर्तार्ओ को पिछले नवंबर माह से मानदेय का भुगतान किया जाए। जबकि हर माह की 5 तारीख तक मानदेय का भुगतान किया जाना सुनिश्चित किया जाए। तीन माह का वेतन एक साथ एक मुरत दिया जाए। आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित होने वाले मंगल दिवस पोषण ट्रैक पर ऑनलाइन काम करने के लिए मोबाइल डाटा की राशि का भुगतान पिछले 1 वर्ष से नहीं किया गया है इसका भुगतान शीघ्र कराया जाए। आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन संबंधी सभी सामग्री आंगनबाड़ी केंद्र पर उपलब्ध कराई जाए। ईसीसी किट मेडिसिन किट टीचर लर्निंग मटेरियल आदि समय पर उपलब्ध कराया जाए। मुख्यमंत्री की घोषणा एवं विभागीय आदेश के पालन में जुलाई 2023 से सेवानिवृत हुई सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका बहनों को सेवानिवृत्ति पर मिलने वाली एक मुश्त राशि का भुगतान किया जाए। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से कृष्णा परमार, हेमलता राठौर, पुष्पा तिवारी, सीता प्रजापति, बबीता बघेल, मनीषा राठौर, सुनीता करंजा, महादेवी वर्मा, आशा मेवाड़ा, संयोगिता चौहान, यातिका धीमान, तब्बशुम जहां, हेमलता वर्मा, गिरजा मौर्य, गीतमाला, चौहान, रजनी विश्वकर्मा, ज्योति गुप्ता, पदमा सोनी, रेखा राठौर, मालती यादव सहित जिले भर की आंगनबाडिय़ों की कार्यंकर्तां सहायिका सम्मिलित रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें