- मोदी सरकार के द्वारा किए गए जनकल्याणकारी योजना के बारे में चर्चा
मधुबनी, मधुबनी लोकसभा अंतर्गत मधुबनी विधान सभा के पंडौल प्रखंड के भौर पंचायत में भाजपा के द्वारा अयोजित गांव चलो अभियान के तहत भाजपा के पूर्व एमएलसी सह जिले मे लोकप्रिय नेता सुमन कुमार महासेठ ने भोर पंचायत में रात्रि प्रवास किया। रात्रि प्रवास के तहत उन्होने पूरे दिन पंचायत के विभिन्न मौहल्ला और बस्ती में लोगो से जनसंपर्क किया। उन्होने लोगों से कहा कि मोदी सरकार के द्वारा किए गए जनकल्याणकारी योजना के बारे में चर्चा किया। उन्होंने लोगों को योजना का लाभ किस प्रकार लिया जाए, इसके बारे में बताया। लोगों ने अपनी-अपनी विभिन्न जनसमस्या उनके सामने रखीं। उन्होने तुरंत संज्ञान में लिया और संबंधित पदाधिकारी से बात कर जल्द-से-जल्द लोगों को योजना का लाभ दिलाने कि बात कही। अध्यक्षता में हनुमान मंदिर के प्रांगण में बैठक आयोजित हुआ। उन्होंने कार्यकताओं से कहा कि गांव चलो अभियान को लेकर मंडल से लेकर बूथ तक एक संयोजक और सह संयोजक बनाया गया है, जो हर बूथ अध्यक्ष के साथ मिलकर प्रवास टोली के साथ गांव के हर मोहल्ला में जाकर प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे सभी योजनाओं की जानकारी लाभाथियो से मिलकर जानकारी लेंगे। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष उद्धव झा, महामंत्री शक्ति यादव स्थानीय जनप्रतिनिधि,पूर्व जिला मंत्री पवन झा, वरिष्ठ कार्यकर्ता मनोज चौधरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष विभूति झा, पवन साह, हीरा झा, मनोज मुखिया एवं सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें