मधुबनी : सफलतापूर्वक निर्वाचन संम्पन कराने में सेक्टर पदाधिकारियो की महत्वपूर्ण भूमिका : डीएम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 28 फ़रवरी 2024

मधुबनी : सफलतापूर्वक निर्वाचन संम्पन कराने में सेक्टर पदाधिकारियो की महत्वपूर्ण भूमिका : डीएम

  • रामकृष्ण महाविद्यालय के परीक्षा भवन में मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारियो एवं संबद्ध पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण......

Election-meeting-madhubani
मधुबनी : आगामी लोकसभा निर्वाचन के सफलतापूर्वक संचालन को लेकर बुधवार को मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारियों  एवं पुलिस पदाधिकारियों के  ब्रीफिंग/प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन रामकृष्ण महाविद्यालय के परीक्षा भवन  में  किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि सफलतापूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने में सेक्टर पदाधिकारियो की काफी महत्वपूर्ण भूमिका है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सेक्टर  पदाधिकारियों को मतदान प्रक्रिया के शांतिपूर्ण संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका को लेकर उनके कार्य एवम उत्तरदायित्व के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला। 


Election-meeting-madhubani
उन्होंने कहा कि  मतदाता सूची में जिनका नाम अभी भी नही जुड़ा है ,वैसे लोगो के नाम जुड़वाने में सेक्टर पदाधिकारियो की महत्वपूर्ण भूमिका है,साथ ही शत प्रतिशत इपिक वितरण करवाने में भी सेक्टर पदाधिकारियो की महत्वपूर्ण भूमिका होनी चाहिये। भेद्म टोलों,भेद्म व्यक्तियों की पहचान करना, वैसे असामाजिक तत्व जो कमजोर वर्गों के मतदाताओं को मतदान करने से रोकते हैं या किसी के पक्ष में मतदान करने हेतु बाध्य करते हैं , उनकी पूर्व से पहचान करना एवं उसकी सूचना विहित प्रपत्र में प्रखंड विकास पदाधिकारी या अनुमंडल पदाधिकारी को देना ताकि संबंधित के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा सके। सेक्टर पदाधिकारी द्वारा मतदान क्षेत्र का पूर्व से भ्रमण। मतदान केंद्रों के पहुंच पथ का भी आकलन किया जाना आवश्यक है, ताकि उनके प्रतिवेदन के आधार पर पहुंच मार्ग या सड़क की स समय मरम्मत कराई जा सके। सेक्टर पदाधिकारी द्वारा मतदान केंद्रों के पीडब्ल्यूडी निर्वाचको से भी समन्वय स्थापित कर उन्हें मतदान करने हेतु आयोग के निर्देश के आलोक में उपलब्ध कराए जाने वाली सुविधा की जानकारी दिया जाना आवश्यक है, ताकि वे मतदान करने हेतु तत्पर रहें ।सेक्टर पदाधिकारी द्वारा मतदान केंद्र पर उपलब्ध ए एम एफ की स्थिति से संबंधित पदाधिकारियों को ससमय अवगत कराया जाना आवश्यक है, ताकि वहां उन सुविधाओं की व्यवस्था कराई जा सके। सेक्टर पदाधिकारी अपने क्षेत्र अंतर्गत किसी अशांति या अप्रिय घटना को रोकने हेतु निषेधाज्ञा आदेश जारी करने की अनुशंसा सक्षम प्राधिकार को भेज सकते है।उपरोक्त के अतिरिक्त सेक्टर अधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्र अंतर्गत कानून व्यवस्था का अनुपालन कराना, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराना, अपने सेक्टर का विस्तृत मानचित्र रखना, अपने क्षेत्र के नोटिफाइड पोलिंग स्टेशन की जानकारी होना, मतदान दिवस को मतदान दल एवं सुरक्षा बलों की मतदान केंद्र पर उपस्थिति सुनिश्चित करना उनका मुख्य दायित्व है। मतदान दिवस को मतदान दलों की ईवीएम सामग्री आदि की पृच्छाओ का हल करना। सुरक्षित ईवीएम को ससमय संबंधित मतदान केंद्रों पर उपलब्ध कराना। एवं मतदान प्रारंभ होने के पूर्व मॉक पॉल संचालित कराना एवं इससे संबंधित अन्य कार्यो का अनुश्रवण कार्य भी किया जाना आवश्यक है।एसपी सुशील कुमार ने भी अपने संबोधन में कहा कि सेक्टर पदाधिकारी पुलिस पदाधिकारी दोनों आपस मे समन्वय कर कार्य करेगे। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक, मधुबनी,  सुशील कुमार, उप- निर्वाचन पदाधिकारी, मधुबनी,प्रशांत कुमार अनुमंडल पदाधिकारी, सदर अश्वनी कुमार, सहित कई वरीय अधिकारी एवं सभी सेक्टर पदाधिकारी उपस्थिय थे।

कोई टिप्पणी नहीं: