जयनगर/मधुबनी, अध्यात्म जगत के शिखर पुरुष युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के विद्वान सुशिष्य मुनि श्री आनंद कुमार जी "कालू "सहवर्ती मुनि श्री विकास कुमार ने बीरगंज नेपाल में ऐतिहासिक व सफल चातुर्मास परि संपन्नता के बाद जनकपुर स्थित जैन कॉलोनी में 8 दिन प्रवास के पश्चात तिनकोरिया स्कूल से मंगल विहार जयनगर की ओर किया। इस अवसर पर जयनगर के श्रावक समाज ने बड़े उत्साह और उमंग के साथ जयनगर में स्वर्गीय लालचंद जी बेताला के निवास स्थान पर कमल जी बैद से आज्ञा लेकर मंगल प्रवेश किया। जैन समुदाय के भगवान महावीर और अन्य जैन मुनियों के उपदेश दिए। वहीं मानव सेवा,देश व समाज सेवा का संदेश दिया। मुनि आनंद कुमार ने प्रवचन करते हुए कहा कि अहिंसा, दया, प्रेम, क्षमा से दुश्मन पर विजय प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि सभी धर्म मानव सेवा, अहिंसा, देश सेवा का ज्ञान देते हैं, जिस इंसान के पास यह ज्ञान है, तो वह व्यक्ति के जीवन में कभी कष्ट नहीं उठा सकता और उसे लक्ष्य की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि इंसान को कभी भी धन बल पद आदि पर घमंड नहीं करना चाहिए, साथ ही उन्होंने ने कहा कि नशे आदि से दूर रहना चाहिए तथा अपने परिवार, सगे-संबंधियों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना चाहिए। नैतिक मूल्यों का अच्छे से पालन करते है और भविष्य में भी इनका अपने जीवन का हिस्सा बनाएंगे, ताकि अच्छे समाज का निर्माण हो सकें। इस अवसर पर खुटोना व जयनगर के श्रावक समाज विशेष रूप से मौजूद थे। इस मौके पर मुनि जनों का अरुण जैन, कमल जैन,मुकेश जैन ने उनका भव्य स्वागत किया किया। इस मौके पर अरुण कुमार बैद,कमल जी वैद,राजेन्द्र जी बेताला,मुकेश बेताला,प्रदीप जी जैन,अरिहंत बेताला,गौतम बेताला,राजेन्द्र जी गणेश ,रौशन,स्वेता जैन,मानस जैन,भावेश जैन मौजूद थे, साथ ही सेवादार हरीश देवासी का विशेष सहयोग रहा।
गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024
मधुबनी : जैन मुनि श्री आनंद कुमार जी "कालू" का जयनगर में भव्य स्वागत
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें