- जमोनिया बजाप्त के चौकीदार मोहल्ले का कोई नहीं है रखवाला, स्वीकृति के बाद भी नहीं बना रहे है सरपंच सचिव सीसी सड़क
रोज होते है सड़क पर हादसे
यह सड़क मेन रोड जमोनिया बजाप्त से कमलसिंह यादव के मकान तक बनना है। हैरान परेशान ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर को भी सरपंच सचिव की सड़क निर्माण में बरती जा रही लारवाही और ग्रामीणों को प्रतिदिन हो रही दिक्कतों से अवगत कराया है। उबड़ खबड़ कच्ची सड़क पर आए दिन हादसे भी होते रहते है लेकिन कई बार आवेदन निवेदन करने के बाद भी सीसी सड़क का निर्माण कार्या शुरू नहीं करना ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव की कार्यशैली पर प्रश्र चिंह खड़े कर रहा है।
इन ग्रामीणों ने की सड़क की मांग
ग्राम जमोनिया बजाप्त के विजय मेहरा, सुनील मेहरा ,पुस्पेंद्र मेहरा ,अनिल मेहरा ,कमल सिंह यादव, छोटू उइके, अनूप मेहरा, बृजेश मेहरा , अजय मेहरा , प्रवीण यादव , किशन मेहरा , रोहित मेहरा, मूरत सिंह मेहरा ,विजय मेहरा ,केदार सिंह यादव ,संतोष यादव,निर्मला बाई,मधु बाई , संजू बाई किरण बाई, चंद्री बाइर्, विनीता मेहरा ,रामकृष्ण, शिवानी मेहरा, आरती यादव , निर्मला यादव, लक्ष्मी बाइर्, बिंदु बाई, सुगना,अनिल,विनीता,मोहन लाल, सुगना बाई आदि ने शासन प्रशासन जिला पंचायत सीईओ से चौकीदार मोहल्ले में अतिशीघ्र सड़क निर्माण शुरू कराऐं जाने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें