सीहोर : ग्राम पंचायत की लापरवाही से नरक भोग रहे है सैकड़ों ग्रामीण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 3 फ़रवरी 2024

सीहोर : ग्राम पंचायत की लापरवाही से नरक भोग रहे है सैकड़ों ग्रामीण

  • जमोनिया बजाप्त के चौकीदार मोहल्ले का कोई नहीं है रखवाला, स्वीकृति के बाद भी नहीं बना रहे है सरपंच सचिव सीसी सड़क

Villege-road-sehore
सीहोर। जमोनिया बजाप्त के सैकड़ों ग्रामीण ग्राम पंचायत की लापवाही से नरक भोग रहे है। जनपद पंचायत भेरूंदा तहसील रेहटी के अंतर्गत आने वाले इस जमोनिया गांव के चौकीदार मोहल्लो का कोई भी रखवाला नहीं है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद भी सरपंच सचिव द्वारा सीसी सड़क का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। जमोनिया बजाप्त गांव मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बुधनी विधायक शिवराज सिंह चौहान के विधासभा क्षेत्र में आता है। गांव की वर्षो पुरानी कच्ची सड़क पर नहर का पानी भरा रहा है इस गंदे बदबूदार मटमेले कीचड़ युक्त पानी से निकलकर बच्चे स्कूल आने जाने को विवश हो रहे है। ग्रामीण श्रद्धालुओं को भी हमेशा परेशानियों से गुजरना होता है। वार्ड क. 1 चोकीदार मोहल्ले में किसी नागरिक की तबियत खराब हो जाए तो सड़क नही होने से अस्पताल तक पहुंचना भी मुश्किल हो जाता है। इधर नाली के अभाव में सड़क पर पानी होने से क्षेत्र में अनेक बीमारियों के फेलने का भी अंदेशा बना हुआ है। किसानों को अनाज मंडी तक लाने ले जाने में भी दिक्कते हो रही है।


रोज होते है सड़क पर हादसे

यह सड़क मेन रोड जमोनिया बजाप्त से कमलसिंह यादव के मकान तक बनना है। हैरान परेशान ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर को भी सरपंच सचिव की सड़क निर्माण में बरती जा रही लारवाही और ग्रामीणों को प्रतिदिन हो रही दिक्कतों से अवगत कराया है। उबड़ खबड़ कच्ची सड़क पर आए दिन हादसे भी होते रहते है लेकिन कई बार आवेदन निवेदन करने के बाद भी सीसी सड़क का निर्माण कार्या शुरू नहीं करना ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव की कार्यशैली पर प्रश्र चिंह खड़े कर रहा है।


इन ग्रामीणों ने की सड़क की मांग

ग्राम जमोनिया बजाप्त के विजय मेहरा, सुनील मेहरा ,पुस्पेंद्र मेहरा ,अनिल मेहरा ,कमल सिंह यादव, छोटू उइके, अनूप मेहरा, बृजेश मेहरा , अजय मेहरा , प्रवीण यादव , किशन मेहरा , रोहित मेहरा,  मूरत सिंह मेहरा ,विजय मेहरा ,केदार सिंह यादव ,संतोष यादव,निर्मला बाई,मधु बाई , संजू बाई किरण बाई, चंद्री बाइर्, विनीता मेहरा ,रामकृष्ण, शिवानी मेहरा, आरती यादव , निर्मला यादव, लक्ष्मी बाइर्, बिंदु बाई, सुगना,अनिल,विनीता,मोहन लाल, सुगना बाई आदि ने शासन प्रशासन जिला पंचायत सीईओ से चौकीदार मोहल्ले में अतिशीघ्र सड़क निर्माण शुरू कराऐं जाने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं: