- बिहार के प्रत्येक जिले के युवा संसद उत्सव के प्रथम एवं द्वितीय विजेता राज्य स्तरीय युवा संसद उत्सव में लेंगे भाग लेंगें
पटना, 22 फरवरी, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र संगठन, पटना द्वारा शुक्रवार (23.02.2024) को राज्य स्तरीय युवा संसद उत्सव का आयोजन राज्य कार्यालय, पटना में किया जा रहा है, जिसमें बिहार के प्रत्येक जिले के युवा संसद उत्सव के प्रथम एवं द्वितीय विजेता राज्य स्तरीय युवा संसद उत्सव में भाग लेंगें। प्रधानमंत्री द्वारा दिसम्बर, 2017 में मन की बात में युवाओं के विचारों को देश की आवाज बनाने हेतु अपना विचार व्यक्त किये थे, उसी कड़ी में 2019 से जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष 2023-24 के लिए 23 फ़रवरी 2024 को राज्य स्तरीय युवा संसद उत्सव का आयोजन वर्चुअल मोड में किया जा रहा है । इस कार्यक्रम का निर्धारित विषयों में से किसी एक पर प्रतिभागी अपना विचार रखेंगें । ये विषय हैं, युवा के द्वारा, युवा के लिए – युवा स्वंयसेवा के माध्यम से ग्रामीण भारत में अन्तर को पाटना, सामाजिक परिवर्तन के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करना – युवा प्रभावशाली व्यक्तियों की जिम्मेदारी और विकसित भारत–युवाओं द्वारा भारत के विश्व गुरू निर्माण के लिए सामूहिक सामाजिक जिम्मेदारी का नेतृत्व करना। भाषण प्रस्तुति का समय चार मिनट निर्धारित किया गया है। मूल्यांकन के लिये पांच सदस्ययी निर्णायक मंडल के द्वारा किया जाएगा । राज्य स्तर पर चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता राष्ट्रीय युवा संसद उत्सव में भाग लेंगें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें