सीहोर : जमीन की फाईल तहसीलदार के रीडर ने दबाई, महिला किसान ने मदद की गुहार लगाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024

सीहोर : जमीन की फाईल तहसीलदार के रीडर ने दबाई, महिला किसान ने मदद की गुहार लगाई

  • महिला किसान ने की संबंधित रीडरों पर सख्त कानूनी कार्रवाही करने और भूमि का कब्जा दिलाने की मांग
  • लिपिक के विरूध डिप्टी कलेक्टर ने एफआईआर दर्ज कराने के लिए विभाग कार्यालय को किया निर्देशित

Sehore-news
सीहोर। मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर सतीष राय के समक्ष ग्राम बिशनखेडा की महिला किसान सपना सिंह रघुवंशी द्वारा सीहेार तहसीलदार के तत्कालीन रीडर अशोक राय और निरंजन सिंह सोलकी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। कार्यालय के बाबूओं पर तहसीलदार के आदेश का भी कोई प्रभाव नही पड़ रहा है। विचाराधीन भूमि सीमाकंन संबंधि प्रकरण में कमिश्नर कोर्ट द्वारा मॉगी गई फाईल छ: माह से अधिक समय होने के बाद भी उपलब्ध नहीं कराई गई है। फाईल नहीं मिलने से हैरान परेशान महिला किसान को राहत देते हुए राजस्व अभिलेख में गड़वड़ी करने और फाईल दबाने को लेकर संबंधित लिपिक के विरूध डिप्टी कलेक्टर सतीष राय ने एफआईआर दर्ज कराने के लिए संबंधित विभागीय कार्यालय को निर्देशित किया है।


फरियादी किसान सपना पत्नि हरीसिंह रघुवंशी ने बताया कि मेरी निजी भूमि खसरा नं 161/2.162/1/3 रकबा 1.418 है। जिस का सीमाकंन वर्ष 2014-15 में करवाया गया था जिस में मेरी भूमि का  0.259 रकबा मोहब्बत सिंह आ.छीतू निवासी ग्राम पचपीपलिया तहसील जिला सीहोर के कब्जे में पाया गया है। संबधित का कब्जा हटवाने के लिए तहसीलदार के समक्ष धारा 250 का प्रकरण पंजीबद्ध कराया गया था।  जिसमें विधिवत न्यायालयीन कायज़्वाही के तहत पटवारी रिपोर्ट, गवाही आर.आई. सीमाकंन रिपोर्ट के आधार पर तीन वर्ष बाद तहसीलदार ने आदेश क्र. 79/ रीडर-1/2018 05/03/2018 के तहत हमारे पक्ष में निर्णय देते हुए अनावेदकों को हमारी जमीन से बेदखल कर जमीन का कब्जा हमें सौपने का आदेश दिया था लेकिन कब्जा नहीं दिलाया गया। यह प्रकरण अनुविभागीय अधिकारी कोर्ट में विचाराधीन था तब निचली अदालत का रिकार्ड भेजने में तत्कालीन रीडर अशोक राय द्वारा फाईल दबा ली गई थी जिसके बाद कलेक्टर को आवेदन देने के बाद फाईल मिल गई थी लेकिन रीडर अशोक राय के जाने के बाद तत्कालीन सीहेार तहसीलदार के रीडर एवं वर्तमान में इछावर  तहसील कार्यालय में पदस्य रीडर निरंजन सोलकी द्वारा प्रकरण प्राप्त कर हस्ताक्षर करने के बाद फाईल वापस दबा ली गई और उनके द्वारा रिकार्ड रूम में फाईल जमा नहीं की गई। उसके बाद उन्हें रिश्वत खोरी के आरोप में निलम्बित कर दिया गया था। फाईल नही मिली तब मेरे द्वारा छानबिन की गई कोई व्यक्ति बाबूओं को कुछ कारणों से प्रभावित कर फाईल दबवा कर गायब करवा रहा है। तहसीलदार के लिखित आदेश 12/01/2024 को क्रमांक 2056 / रीडर/2024 के बावजूद फाईल नही मिली है। प्रकरण में तीन वर्ष पहले विलम्ब हुआ अब दो वर्षो से रिकार्ड नहीं आने के कारण विलम्ब हो रहा है। इधर महिला किसान ने भूमि पर कब्जा दिलाने की मांग जिला प्रशासन से की है। 

कोई टिप्पणी नहीं: