सीहोर। सोमवार को 350 वां वर्ष हिंदवी स्वराज्य समिति द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्मोत्सव सर्व ब्राह्मण समाज धर्मशाला में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए समिति के संरक्षक श्रीश्री 1008 महंत हरिराम दास महाराज ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन से प्रेरणा लेकर हमें राष्ट्र व संस्कृति की रक्षा के लिए समस्त मतभेदों को भुलाकर एकजुटता से सामर्थ अनुसार कार्य करना चाहिए। विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित समिति के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य बनवारी सक्सेना ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा जनसामान्य में स्वत्व के भाव का जागरण किया जिसके कारण शिवाजी महाराज के न रहने पर भी समाज द्वारा राष्ट्रहित में सतत संघर्ष चलता रहा। आज समाज में उसी प्रकार के भाव जागरण की आवश्यकता है। समाज को हिंदवी स्वराज्य दिवस प्रतिवर्ष उत्साह पूर्वक मनाकर शिवाजी महाराज द्वारा स्थापित मूल्यों का संवर्धन करना चाहिए। समिति के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में सन्यासी योद्धा, समाज सुधारक व आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती का भी उनके 200 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में स्मरण किया और जैन मुनि आचार्य विद्यासागर महाराज द्वारा समाधि लेने पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में शहर के सभी प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रताप मेवाड़ा ने किया व अंत में आभार महेंद्र वर्मा ने प्रकट किया।
सोमवार, 19 फ़रवरी 2024
सीहोर : ब्राह्मण धर्मशाला में छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्मोत्सव मनाया
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें